6 महीने से फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार: एक दर्जन से ज्यादा वारदातों में शामिल; परिजनों ने पुलिस से धक्का-मुक्की कर सरकारी वाहन में की थी तोड़फोड़ – Dausa Headlines Today News

दौसा डीएसटी की गिरफ्त में चोरी का इनामी आरोपी।
दौसा डीएसटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दर्जन चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे चुके शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जावेद खा, दौसा के ही नारिया मोहल्ला का रहने वाला है। वह पिछले करीब 6 महीने से फरार चल रहा था,
.
डीएसटी इंचार्ज चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को एक महीने पहले जयपुर ग्रामीण और चोमू क्षेत्र में पुलिस दस्तयाब करने गई थी। इसी बीच आरोपी के रिश्तेदारों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए सरकारी वाहन में तोड़फोड़ कर दी थी और आरोपी को छुड़वाकर मौके से फरार कर दिया था।
गिरफ्तार आरोपी जावेद मनोहरपुर, चंदवाजी, रायसर, आंधी, चोमू जिला जयपुर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। जिसे विशेष टीम के हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप राव, लोकेश शर्मा, विजय कुमार, घनश्याम, पन्नालाल, बालकेश, राजूलाल व राकेश कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया है।