5 राशियों के लिए शुभ, जून का आखिरी हफ्ता: मिथुन राशि वालों को रुका पैसा और मकर, कुंभ राशि वालों को उपलब्धि मिलने के योग हैं

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

23 से 29 जून तक चंद्रमा, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि में रहेगा। इन दिनों चंद्रमा पर 7 ग्रहों का असर रहेगा। इस कारण मेष राशि के लोगों को किस्मत का साथ मिलेगा। प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का अधूरा काम पूरा होने के योग हैं। मिथुन राशि वालों के बिजनेस की योजनाएं बनेंगी। रुका पैसा भी मिल सकता है।

धनु राशि के लोग कारोबार में कुछ नया करने की योजनाएं बनाएंगे। उन पर काम करना फायदेमंद भी होगा। मकर और कुंभ राशि के लोगों को उपलब्धि मिल सकती है। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए ये सात दिन मिलेजुले रहेंगे।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसे रहेंगे ये सात दिन…

मेष – पॉजिटिव- यह सप्ताह आपके लिए भाग्यशाली सिद्ध होगा। प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का रुका काम पूरा होने की संभावना है। समाजिक अथवा सोसायटी संबंधी गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा तथा पहचान भी बढ़ेगी।
नेगेटिव- खर्चों के मामले में उचित व्यवस्था बनाकर रखना जरूरी है। जल्दबाजी और अति उत्साह से बना बनाया काम बिगड़ सकता है। किसी पर भी आंख बंदकर के भरोसा न करें। इस समय कुछ भागदौड़ की भी स्थिति रहेगी। युवा वर्ग अपनी सामर्थ्य से ज्यादा भागदौड़ ना करें।
व्यवसाय- व्यापार में विस्तार संबंधी योजनाओं को गंभीरता से लें। मार्केटिंग संबंधी कार्यों को स्थगित रखें। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में आपसी संबंधों में पारदर्शिता रखना जरूरी है। नौकरीपेशा लोग अपने प्रोजेक्ट को लेकर तनाव में रहेंगे।
लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम प्रसंगों में कुछ तनाव जनक स्थितियां बन सकती हैं।
स्वास्थ्य- इंफेक्शन की वजह से त्वचा संबंधी कोई भी दिक्कत होने पर लापरवाही ना करें तथा समय रहते इलाज करवाएं।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8

वृष – पॉजिटिव- इस सप्ताह दिनचर्या में कुछ ऐसा सकारात्मक बदलाव आएगा कि आप खुद भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे। कुछ नई जानकारियां तथा उपलब्धियां भी हासिल होगी और आप तनावमुक्त तथा ऊर्जावान महसूस करेंगे। आपसी संबंधों में भी मधुरता बढ़ेगी।
नेगेटिव- युवा लोग किसी कार्य में विफलता मिलने पर हिम्मत ना हारे और पुनः प्रयास करें। रिश्तेदारी में कोई पुरानी समस्या अथवा विवाद दोबारा उठ सकता है। परंतु आपसी वार्तालाप से समाधान भी मिल जाएंगे। गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहे।
व्यवसाय- व्यवसाय में कोई दिक्कत आने पर आपको अपने उसूलों और सिद्धांतों से कुछ समझोता करना पड़ सकता है। कार्यस्थल पर स्टाफ की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। तथा प्रत्येक कार्य में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें। नौकरी में फाइनेंस संबंधी कार्यों को ध्यान से करें।
लव- पारिवारिक व्यवस्था बनाए रखने में आपका उचित योगदान रहेगा। लव पार्टनर के साथ किसी गलतफहमी की वजह से मतभेद हो सकते हैं।
स्वास्थ्य- लापरवाही और तनाव की वजह से बदहजमी और एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती हैं। संतुलित आहार ले और व्यवस्थित दिनचर्या रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5

मिथुन – पॉजिटिव- ये हफ्ता मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में चल रही अनबन दूर होगी और संबंधों में मधुरता आएगी। फोन कॉल के माध्यम से कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने की भी संभावना है। जिस पर तुरंत अमल करना उचित रहेगा।
नेगेटिव- कोई भी प्लानिंग करते समय अपने निर्णय को ही प्राथमिकता पर रखें, क्योंकि दूसरों पर विश्वास करना नुकसानदायक हो सकता है। दूसरों के विवादित मामलों में हस्तक्षेप ना करें, वरना आपके मान-सम्मान पर भी बात आ सकती हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस होने की जरूरत है।
व्यवसाय- कारोबार को लेकर नई योजनाएं बनेंगी। जो बेहतर होंगी। पेमेंट या उधार दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। आपको अपनी काबिलियत प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। ऑफिस में किसी सहयोगी के वजह से समस्या आ सकती हैं।
लव- जीवनसाथी तथा परिवारजनों के सहयोग से घर में सुखद वातावरण रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी नकारात्मक बात की वजह से दूरियां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- माइग्रेन सिर दर्द की वजह से दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो सकती हैं। भारी और तला-भुना खानपान लेने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 1

कर्क – पॉजिटिव- यह सप्ताह व्यस्तता से भरा रहेगा, लेकिन समय अनुसार कार्य पूरे हो जाने से थकान हावी नहीं होगी और पुरुषार्थ में भी वृद्धि होगी। घर की व्यवस्था को अनुशासित बनाकर रखने में आप कामयाब भी रहेंगे। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।
नेगेटिव- आपको किसी परिजन के कारण कुछ परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। मित्रों से भी कुछ खास सहयोग नहीं मिलेगा। परंतु ध्यान रखिए कि घर के लोगों पर ज्यादा हस्तक्षेप ना करें। सबको अपनी इच्छा अनुसार स्वतंत्रता देने की आवश्यकता है। इससे घर का माहौल नहीं खराब होगा।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के योग हैं। फायदेमंद डील होने की संभावना है। कार्य बिना व्यवधान के संपन्न नहीं होंगे, इसलिए धैर्य बनाकर रखे। मार्केटिंग संबंधी कार्यों को टाल दें, क्योंकि इनसे कोई फायदा नहीं होने वाला है।
लव- घर में सुख-शांति पूर्ण माहौल रहेगा। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से दूरी रखें। इनकी वजह से परिवार में तनाव उत्पन्न हो सकता है।
स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से इन्फेक्शन की समस्या बढ़ने की आशंका है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9

सिंह – पॉजिटिव- इस सप्ताह की शुरुआत बहुत ही सकारात्मक होगी। मन मुताबिक तरीके से काम पूरे हो जाएंगे। परिवार के साथ शॉपिंग में समय बीतेगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई पर फोकस बना रहेगा। जो लोग विदेश जाना चाहते हैं, उसमें आ रही रुकावटें दूर होंगी।
नेगेटिव- निवेश संबंधी मामलों में बहुत ही सोच समझ कर फैसला ले और अपने व्यक्तिगत जीवन में दूसरों की दखलअंदाजी ना होने दें। जलन की भावना से कोई आपकी पीठ पीछे नकारात्मक अफवाहें फैला सकता है। अपने गुस्से पर काबू रखें तथा सहज तरीके से समस्याओं को सुलझाएं।
व्यवसाय- व्यवसाय में सहकर्मियों के साथ सामंजस्य बैठाने में दिक्कतें रह सकती हैं। जरूरी फैसले लेने से पहले अनुभवी लोगों से सलाह और मार्गदर्शन लें। सरकारी सेवारत लोग अपने प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने की कोशिश करें।
लव- पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। विवाहेतर प्रेम संबंध बदनामी का कारण बन सकते हैं, इसलिए इनसे दूरी बनाकर रखें।
स्वास्थ्य- कमर दर्द की समस्या को लापरवाही में ना ले तथा तुरंत इलाज करवाएं और व्यायाम पर भी ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 7

कन्या – पॉजिटिव- समय अनुकूल है। सिर्फ कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय अपने जज्बातों पर काबू रखें। आपकी समझदारी व सूझबूझ से चल रही समस्याओं का समाधान मिलेगा।‌ विद्यार्थियों का इंटरव्यू अथवा करियर संबंधी परीक्षा की तैयारी में पूरा ध्यान रहेगा।
नेगेटिव- अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने की बजाए ना करना भी सीखें, वरना आपके खुद के कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं। कुछ ऐसी गतिविधियों से भी जुड़ने की जरूरत है जहां आपको समान व्यवहार के लोगों से मिलने का मौका मिले। आलस और लापरवाही से दूर रहे।
व्यवसाय- ये समय करियर संबंधी गतिविधियों के लिए अनुकूल है। अच्छे मौके मिलेंगे, लेकिन इस वक्त इनकम धीमी रहेगी। प्रतिद्वंद्वियो की गतिविधियों पर भी नजर रखें। ऑफिस में कुछ राजनीति जैसा माहौल हो सकता है।
लव- पति-पत्नी के बीच शक और बहन की वजह से कुछ मनमुटाव रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह हेतु पारिवारिक निर्णय लेने के लिए समय अनुकूल है।
स्वास्थ्य- सकारात्मक दृष्टिकोण रखें तथा व्यवस्थित दिनचर्या बनाएं इससे शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 1

तुला – पॉजिटिव- आपका आत्मविश्वास बना रहेगा। किसी पूर्व योजना को क्रियान्वित करने का अनुकूल समय है। काफी समय से चल रही कोई दुविधा भी दूर होने से सुकून मिलेगा। सामाजिक गतिविधियों में भी आपका और जान रहेगा और मान-सम्मान भी बना रहेगा। अगर लोन के लिए प्रयासरत है, तो यह समस्या हल हो जाएगी।
नेगेटिव- किसी भी परिस्थिति में अपने स्वभाव में स्वच्छता और सौम्यता रखें। अत्यधिक इगो रखने की वजह से आपके बनते काम बिगड़ भी सकते हैं। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें और ना ही बिन मांगे सलाह दें। संबंधियों से संपर्क में रहे।
व्यवसाय- इस सप्ताह कारोबार में बेहतर मौका मिलेगा। फोन अथवा ई-मेल द्वारा आपको कोई महत्वपूर्ण लाभदायक सूचना मिलने वाली है। लेनदेन करते समय सावधानी रखें। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले लोग जल्दी ही उपलब्धि हासिल करेंगे। युवाओं को सरकारी विभाग में नौकरी मिलने की संभावना है।
लव- परिवार जनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव बढ़ेंगे, जिसकी वजह से घर का वातावरण भी डिस्टर्ब हो सकता है। प्रेम संबंधों में आपसी तालमेल बेहतर करें।
स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव तथा दर्द से परेशान रहेंगे। अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को अनदेखा ना करें तथा तुरंत इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 9

वृश्चिक – पॉजिटिव- किसी विशेष योजना को क्रियान्वित करने के लिए सक्रियता और सतर्कता बरतने से सफलता मिलेगी। किसी मित्र अथवा संबंधी के साथ चल रहे मनमुटाव दूर होंगे और संबंधों में मधुरता आएगी। मानसिक शांति कि चाह में किसी एकांत अथवा आध्यात्मिक स्थल पर कुछ समय जरूर व्यतीत करें।
नेगेटिव- लोन अथवा ऋण लेने की प्लानिंग बन रही है, तो अपने सामर्थ्य का भी ध्यान जरूर रखें। कानूनी मामलों को स्थगित ही रखें तो बेहतर रहेगा। पड़ोसी मामलों में विवाद की स्थिति बनने पर समझदारी दिखाएं।
व्यवसाय- आर्थिक पक्ष कमजोर रहेगा। अपनी सामर्थ्य से ज्यादा व्यापारिक लोन लेने की कोशिश न करें। व्यवसायिक उत्पादन के प्रचार-प्रसार को और बढ़ाना फायदेमंद रहेगा। ऑफिशल मामलों में सावधानी रखें। युवाओं को नौकरी के लिए प्लेसमेंट मिलने की उम्मीद है।
लव- दोस्तों के साथ पारिवारिक गेट-टुगेदर सबको खुशी और मनोरंजन देगा। प्रेम संबंधों के मामले में आपसी सामंजस्य रखना जरूरी है।
स्वास्थ्य- व्यस्तता के चक्कर में लंबे समय तक भूखा नहीं रहना है। स्वास्थ्य संबंधित कोई पुरानी समस्या दोबारा उठ सकती है। किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें और तुरंत इलाज ले।
भाग्यशाली रंग– हरा, भाग्यशाली अंक- 4

धनु – पॉजिटिव- यह सप्ताह आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। बड़े और अनुभवी लोगों के सानिध्य में फायदेमंद मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। कोई गाड़ी या प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बन सकती है। गंभीरता से अमल करें।
नेगेटिव- गैर जरूरी खर्चों पर कंट्रोल करें। मनचाहे काम न होने से आप असहज हो सकते हैं। क्रोध की वजह से आपके बनते काम बिगड़ भी जाते हैं। समय अनुसार अपने स्वभाव में भी बदलाव तथा परिपक्वता आना जरूरी है।
व्यवसाय- कारोबार में नया काम शुरू करने संबंधी योजनाएं बनेंगी, जो कि लाभदायक भी रहेंगी। इसलिए पूरी शिद्दत के साथ प्रयासरत रहे। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी व्यवसाय में नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी ऑफिशियल टूर पर जाना पड़ सकता है।
लव- वैवाहिक संबंधों में मधुरता रहेगी। घर में प्रियजन का आगमन सबको खुशी देगा। लव पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्रोग्राम बनेगा।
स्वास्थ्य- तनाव और थकान का असर स्वास्थ्य को प्रभावित करेगा, इसलिए अपनी क्षमता से अधिक कार्य ना करें तथा उचित आराम भी अवश्य लें।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 3

मकर – पॉजिटिव- इस सप्ताह संतान की प्रगति से संबंधित शुभ समाचार मिलने से घर में खुशी भरा माहौल रहेगा। आपको अपनी किसी विशेष योग्यता और काबिलियत के बल पर कोई खास उपलब्धि भी मिलने वाली है। सामाजिक और राजनीतिक संपर्क भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाले हैं।
नेगेटिव- पड़ोसी अथवा मित्र के साथ छोटी सी बात को लेकर विवाद बढ़ सकता है, आवेश और गुस्से के बजाय शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालें। फाइनेंस से संबंधित कुछ ना कुछ दिक्कत रहेगी। अगर वाहन अथवा प्रॉपर्टी के खरीद-फरोख्त संबंधी योजना बना रहे हैं, तो अभी उसे टालना बेहतर होगा।
व्यवसाय- बिजनेस के कामों के लिए समय बेहतर है। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधित कामों में फायदा होने के योग हैं। युवाओं को अपनी प्रतिभा जाहिर करने का भी मौका मिलेगा। नौकरी में अपने लक्ष्य को किसी अधिकारी की मदद से हासिल करने में सक्षम रहेंगे।
लव- वैवाहिक संबंधों में आपसी प्रयासों से सुखद और व्यवस्थित माहौल रहेगा। युवा वर्ग को डेटिंग का अवसर मिल सकता है।
स्वास्थ्य- नजले और कफ की समस्या बढ़ने पर लापरवाही में ना लें। अपनी सुरक्षा स्वयं करें। मौसम के अनुकूल अपना आहार-विहार रखें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6

कुंभ – पॉजिटिव- इस सप्ताह की ग्रह स्थिति आपको कोई खास उपलब्धि देने के लिए तत्पर है। अचानक धन लाभ की संभावनाएं बनेंगी। पारिवारिक लोगों की हर छोटी मोटी जरूरत पूरा करने में आपको आनंद मिलेगा। किसी पॉलिसी आदि में भी निवेश करने का उत्तम समय है। युवा अपने भविष्य को लेकर प्रयत्नशील रहेंगे।
नेगेटिव- सहज तरीके से अपने कार्यों को अंजाम दें। जल्दबाजी और अति उत्साह की वजह से कुछ काम बिगड़ भी सकते हैं। कुछ प्रतिद्वंद्वी आपके प्रति गलत भावना रख सकते हैं। संतान का अड़ियल व जिद्दी रवैया भी आपको परेशानी में डालेगा।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में कुछ ठोस निर्णय लेने में दिक्कत आएगी। अधिक मेहनत और परिश्रम की जरूरत है। कार्य विस्तार संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करने में अभी जल्दबाजी ना करें। नौकरी में किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
लव- जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती हैं। एक दूसरे के मान-सम्मान का ध्यान रखें। प्रेम प्रसंग में मर्यादित रहे।
स्वास्थ्य- वर्तमान वातावरण की वजह से स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। दिक्कत आने पर आयुर्वेदिक इलाज लेना उचित रहेगा।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 3

मीन – पॉजिटिव- इस सप्ताह की शुरुआत में कुछ व्यवधान होने से परेशानी रहेगी लेकिन आप समस्या का हल पा लेंगे। भविष्य की योजनाओं को क्रियान्वित करने का भी प्रयास रहेगा। अगर कोर्ट केस संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है, तो फैसला आपके पक्ष में होने की संभावना है।
नेगेटिव- किसी मित्र का नजदीकी व्यक्ति की गलत सलाह आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है, बेहतर होगा कि अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें। बच्चों को अनुशासन में रहने की सीख दे तथा उनकी दिनचर्या को भी व्यवस्थित बनाएं।
व्यवसाय- वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान केंद्रित रखें। नई गतिविधियों को शुरू करने के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है। हालांकि जल्दी ही समय की चाल आपके अनुकूल होगी। ऑफिस में अपनी फाइलें में डॉक्यूमेंट संभालकर रखें आपका कोई सहयोगी ही इनका दुरुपयोग कर सकता है।
लव- पारिवारिक कार्य में अपना योगदान अवश्य दें। दोस्तों के साथ बहुत अधिक समय व्यतीत करना पारिवारिक सुख-शांति को भंग कर सकता है।
स्वास्थ्य- तनाव व चिंता की वजह से नींद ना आने जैसी शिकायत रह सकती है। साथ ही मौसम से संबंधित छोटी-मोटी बीमारियों से भी सतर्क रहें।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 4

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button