5 नए बोरवैल का पानी मिलेगा: अलवर शहर में पानी की किल्लत को लेकर नए बोरवैल चालू करने के निर्दश – Alwar Headlines Today News
रात को कलेक्टर ने किया निरीक्षण।
जिला कलक्टर ने किया एमआईए में कन्टीजेन्सी प्लान के तहत की गई तीन बोरिंगों व कटी घाटी क्षेत्र हुई तीन बोरिंग, एमआईए पम्प हाउस तथा जीएसएस का निरीक्षण किया।
.
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता एनसीआर को निर्देश दिए कि अविलम्ब बोरिंगों का कनेक्शन कराकर चालू कराएं। कन्टीजेन्सी प्लान के तहत स्वीकृत बोरिंग का कनेक्शन कराकर तुरन्त प्रभाव से चालू करें। कटी घाटी क्षेत्र के 3 बोरिंगों को 24 घंटे में चालू कराने व एमआईए के 3 बोरिंगों को 2 दिन में चालू कराकर शहर में पेयजल आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए। पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता एनसीआर अलवर ललित करोल ने बताया कि एमआईए में की गई इन छह बोरिंगों के चालू होने से प्रतिदिन 10 लाख लीटर पानी की आपूर्ति होगी। ग्रीष्म कन्टीजेन्सी कार्यों के अन्तर्गत 7 नलकूपों की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिनमें से 6 नलकूपों की ड्रिलिंग कर दी है। जल उत्पादन बढने से स्कीम नं. 4 क्षेत्र के पेयजल वितरण अंतराल को पुनः 72 घंटे से 48 घंटे कर दिया गया है। शेष 6 नलकूपों में से कटीघाटी क्षेत्र में विकसित किए 3 नलकूपों को कमीशन किया जाने का कार्य प्रगति पर है। इन सभी नलकूपों को 5 जून तक कमीशन कराया जाएगा। शेष 6 नलकूपों से बढी हुई जल आवक का आकलन कर इनसे शेष 9 जोनों में जल उपलब्धता का विश्लेषण करते हुए अधिकतम जोनों में पेयजल वितरण अंतराल को 72 घंटे से 48 घंटे किया जाना प्रस्तावित है।
एमआईए में पंपहाउस का निरीक्षण करते कलेक्टर आशीष गुप्ता।
पम्प हाउस व जीएसएस का निरीक्षण किया
जिला कलक्टर ने शहर की पेयजल व्यवस्था सुधार के लिए एमआईए में पम्प हाउस एवं 220 केवी जीएसएस का निरीक्षण किया। कोई भी तकनीकी खराबी होने पर तुरन्त दुरूस्त कराने के निर्देश दिए।