5जी सूत्र पर काम करेगा विप्र फाउंडेशन: ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ को दिया संस्कारोदय के राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व – Jaipur Headlines Today News

ब्राह्मणों के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन ने अपनी विशिष्ट कार्यशैली और कार्य योजनाओं के धरातली क्रियान्वयन की बदौलत एक खास पहचान बनाई है। समाज के सभी वर्गों में इस संस्था के प्रति गहरा विश्वास और सम्मान पनपा है। हाल ही में गुजरात के सूरत में संपन्न
.
समाज के संस्कारी, रुचि संपन्न और निष्ठावान उज्ज्वल नक्षत्रों को ही दायित्व प्रदान किया जाना शुभ संकेत है। पंडित गौड़ लंबे समय से ज्योतिष के माध्यम से सनातनी आस्था को और सुदृढ़ करने में जुटे हैं। पंडित पुरुषोत्तम गौड़ को संस्कारोदय का संयोजक बनाने से इस प्रकल्प को और अधिक गतिशीलता मिलेगी। सुशील ओझा ने बताया कि सर्वे भवन्तु सुखीनः की भावना से विप्र फाउंडेशन संस्कारोदय की दिशा में अग्रसर रहते हुए गौ, गीता, गंगा, गौरी और गायत्री युक्त जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा का विशेष प्रसार करेगा। इसे 5जी सूत्र का नाम दिया गया है। पंडित गौड़ की नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा गुरुजी द्वारा की गई है।