41 किलो मसाला सीज, 1 किलो कराया नष्ट: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिले में कई जगह लिए सैंपल, जांच के लिए भेजे जयपुर – Hanumangarh Headlines Today News

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को रावतसर, नोहर और भादरा से नामी कंपनियों के मसालों के सैंपल लिए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को रावतसर, नोहर और भादरा से नामी कंपनियों के मसालों के सैंपल लिए। टीम ने एमडीएच और श्याम ब्रांड के 41 किलो मसाला सीज किया और 1 किलो मसाला मौके ही नष्ट करवाया। सैंपलों को जांच के लिए जयपुर स्थित खाद्य प्रय

.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया- जिला कलेक्टर कानाराम के निर्देशन में जिले में बिक्री हो रहे नामी कंपनियों के गरम मसालों एवं अन्य मसालों की जांच कर सैम्पल संग्रहित करने का विशेष अभियान 8 जून से शुरू किया गया है। अभियान के तहत जिलेभर में खाद्य पदार्थों का बेचान करने वाले संस्थानों पर निरीक्षण कर सैम्पल एकत्र करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत रावतसर, नोहर और भादरा में कई सैम्पल संग्रहित किए गए हैं।

निरीक्षण दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रफीक मोहम्मद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार, हीरावल्लभ और कृष्ण कुमार ने सैम्पल संग्रहित किए हैं। डॉ. शर्मा ने बताया- रावतसर की मित्तल ट्रेडिंग कम्पनी से एवरेस्ट कम्पनी का गरम मसाला और एमडीएच कम्पनी का चाट मसाला, भादरा के चाननमल महेश कुमार एमडीएच कम्पनी का गरम मसाला एवं मीट मसाला, नोहर से गोविन्दराम सुभाषचन्द्र से एमडीएच कम्पनी किचन किंग एवं नोहर से दिनेश एजेंसी से श्याम ब्राण्ड का गरम मसाला का सैम्पल संग्रहित किया गया है। सैंपलों को जांच के लिए जयपुर स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भिजवाया गया है, जहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

41 किलो मसाला किया सीज, एक किलो नष्ट करवाया
डॉ. शर्मा ने बताया कि अहतियात के तौर पर 41 किलो मसाला सीज किया गया है। भादरा के चाननमल महेश कुमार से 31 किलो और नोहर के गोविन्दराम सुभाषचन्द्र से 10 किलो मसाला सीज किया गया है। इसके अतिरिक्त नोहर से दिनेश एजेंसी के मिले श्याम ब्राण्ड का एक किलो गर्म मसाला भी मौके ही नष्ट करवाया गया। संग्रहित सैम्पल की जयपुर से रिपोर्ट के बाद ही विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

निर्धारित मात्रा से ज्यादा मिला पेस्टीसाइड
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक के आयुक्त इकबाल खान के बताया- गत दिवस जयपुर में की गई जांच में एमडीएच, एवरेस्ट, गजानंद, श्याम, शीबा ताजा जैसी नामी कम्पनियों के मसाले अनसेफ पाए गए हैं। एमडीएच कंपनी के गरम मसाला में एसिटामिप्रिड, थियामेथोक्साम, इमिडाक्लोप्रिड, सब्जी मसाला एवं चना मसाला में ट्राईसाइलाजोन, प्रोफिनोफोस, श्याम कंपनी के गरम मसाला में एसिटामिप्रिड, शीबा ताजा कंपनी के रायता मसाला में थियामेथोक्साम एवं एसिटामिप्रिड, गजानंद कंपनी के अचार मसाला में इथियोन तथा एवरेस्ट कंपनी के जीरा मसाला में एजोक्सीस्ट्रोबिन व थियामेथोक्साम पेस्टीसाइड/ इनसेक्टीसाइड निर्धारित मात्रा से काफी अधिक पाए गए, जो कि स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है।

मिलावट और अशुद्धता की शिकायत यहां करें
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने आमजन से अपील की कि गरम मसालों में मिलावट करने वाले खाद्य विक्रेता एवं अवधिपार सामग्री बेचने वाले वाले लोगों की जानकारी चिकित्सा विभाग के नम्बर 01552-261190 अथवा राज्यस्तरीय व्हाट्स एप नंबर 9462819999 पर दें, ताकि अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई हो सके। शिकायत मिलने पर विभागीय टीम खाद्य पदार्थ की जांच करेगी और सैंपल लेगी। इसके बाद रिपोर्ट आने पर न्यायालय की ओर से जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं शिकायत करने वाले आम नागरिकों को शिकायत सही पाए जाने पर 51000 रुपए का इनाम भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाद्य व्यापारी शुद्ध, बिना मिलावटी और एक्सपायरी डेट आदि देखकर ही खाद्य पदार्थों का बेचान करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button