404 – Page not found – Dainik Bhaskar
मेहंदवास थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव में तालाब की पाल के पास सोमवार को युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला। यह युवक दो दिन से लापता था। यह माउंट आबू में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। यह चार-पांच दिन पहले ही गांव आया था। उधर शव पड़ा होने की सूचना पर मेहंदवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मेहंदवास थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक हमीरपुर निवासी आदित्य सिंह राठौड़ उर्फ कबू राठौर(24) पुत्र रामकैलाश राठौड़ है। मेहंदवास पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। एफएसएल टीम ने मौके पर मिले खाली इंजेक्शन सहित अन्य साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक का सआदत अस्पताल में मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के ताऊ घीसा लाल राठौड़ ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपी है। इसमें अन्य आशंका जता कर जांच करने की मांग की। परिजनों के मुताबिक मृतक आदित्य सिंह रविवार सुबह करीब 8 बजे घर से दूध पीकर निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। जिसकी आसपास तलाश की गई। लेकिन उसका पता नहीं चला। सोमवार सुबह गांव का ही एक युवक तालाब की ओर शौच करने गया तो उसे बबूलों के बीच में संदिग्ध अवस्था में शव दिखाई दिया। इस पर उसने हमीरपुर सरपंच पति गोवर्धन जाट को मोबाइल पर सूचना दी। सूचना पाकर सरपंच पति मौके पर पंहुचे। इसके बाद सरपंच पति ने घटना की सूचना मेहंदवास थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को दी। घटना की जानकारी गांव में फैल गई। इससे घटना स्थल पर परिजनों सहित ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना पर सीआई मानवेन्द्र सिंह व पुलिस जाब्ता घटना स्थल पर पंहुचा। टीम ने मौका मुआयना किया। टोंक से आई एफएसएल टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव टोंक अस्पताल पहुंचाया। जहां डीएसपी राजेश विद्यार्थी भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इनपुट: राकेश पालीवाल, मेहंदवास।
Source link