404 – Page not found – Dainik Bhaskar

कोटा के नयापुरा थाना इलाके में एक्टिवा सवार तीन बदमाशों ने कार सवार दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद वह फरार हो गए। घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामल में पुलिस जांच कर रही है। वारदात में अवनीश सोनी और जय किशन माखीजा घायल हुए है। अवनीश और जयकिशन अपने दो दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन की तरफ से नयापुरा की तरफ कार में सवार होकर आ रहे थे। उनके आगे एक्टिवा पर तीन युवक चल रहे थे जो कि सड़क के बिल्कुल बीच में गाडी चला रहे थे। कार सवार युवकों ने हॉर्न दिया लेकिन उन्होंने साइड नहीं दी। कुछ दूरी पर जाकर कार ने, एक्टिवा को ओवरटेक कर लिया। इस पर स्कूटर सवार तीनों युवक कार के पीछे लग गए और कार को नेहरू गार्डन के सामने रूकवा लिया। इसके बाद गाली गलौज करने लगे। विरोध करने कार से अवनीश और जयकिशन उतरे, इतने में ही बदमाशों ने चाकू से दोनों पर वार कर दिए। बाकि दो युवक कार से उतरकर बाहर आए तब तक तीनों बदमाश भाग गए। घायलों को एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। वारदात की रिपोर्ट पुलिस को दी गई है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है।
Source link