404 – Page not found – Dainik Bhaskar

राजस्थान में बीते दो सप्ताह से भीषण गर्मी की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को कल से राहत मिली है। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में कल देर शाम से मौसम में हुए बदलाव के बाद आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया। गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू के एरिया में 50KM से ज्यादा स्पीड से धूल भरी आंधी चली। जयपुर में भी कल देर शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर रुक-रुक कर रविवार सुबह तक जारी रहा। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। राजधानी जयपुर में कल शाम करीब 4 बजे से मौसम में बदलाव हुआ। आसमान में बादल छाने के बाद धूल भरी हवा चली। जयपुर शहर के अलावा आमेर, कूकस, चौमूं समेत अन्य बाहरी इलाकों में अच्छी बारिश हुई। दिल्ली रोड पर कई गांवों में तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी बहता दिखा। जयपुर में आज तड़के भी शहर के कई इलाकों में हल्की रिमझिम बारिश हुई और सुबह से ठंडी हवा चलनी शुरू हो गई। आंधी से आसमान हुआ पीला, पेड़-ट्रांसफार्मर गिरे
हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, झुंझुनूं के एरिया में शनिवार देर शाम तेज धूलभरी आंधी चली। हनुमानगढ़ के भादरा एरिया में आंधी चलने से उठे धूल के गुबार से आसमान पीला हो गया। देर शाम को यहां आंधी चलने के साथ बारिश शुरू हाे गई। गंगानगर, चूरू के कुछ एरिया में भी तेज हवा चलने के साथ आसमान से पानी गिरा। गंगानगर में कई जगह तेज स्पीड से आंधी चलने के बाद पेड़, ट्रांसफार्मर गिर गए। आज भी 13 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक राज्य के 13 जिलों में आज भी दोपहर बाद आंधी चलने के साथ बारिश होने का अलर्ट है। इसमें अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर शामिल है।
Source link