4 सौ पार का नारा साफ़ होता दिखाई दे रहा: बोले अरुण चतुर्वेदी- राजस्थान में बीजेपी हैट्रिक बनाएगी, देश के कई राज्यों में बदलाव दिखाई दे रहा है – Bharatpur Headlines Today News
बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी पहुंचे भरतपुर।
बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी रविवार को भरतपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को नकारा बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि, इस बार भी वह राजस्थान में 25 सीटें जीत रहे हैं। बीजेपी ने जो 4 सौ पर नारा दिया था उसे पूरा करने जा रहे हैं। एक्जिट पोल को लेकर अरुण च
.
अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि, 10 साल के मोदी के नेतृत्व में भारत का शासन नाकारा विपक्ष सामने है। जिनके पास झूठ बोलने के अलावा कोई काम चुनाव प्रचार में देखने को नहीं मिला। ऐसा लगता है कि, बीजेपी ने जो 4 सौ पर का नारा दिया था उसे पूरा करने जा रहे हैं। बीजेपी 3 सौ के ऊपर और NDA 4 सौ के ऊपर आती हुई दिखाई दे रही है।
अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि, बीजेपी राजस्थान में अबकी बार हैट्रिक बनाएगी। 2014 में बीजेपी 25 सीटें जीती थी। 2019 में 24 सीट 1 NDA की सीट मिलाकर 25 सीटें हुई थी। इस बार 25 सीटें जीतती हुई बीजेपी साफ दिखाई दे रही है।
एक्जिट पोल पर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि, एक्जिट पोल जनता की भावनाओं को प्रदर्शित नहीं करता। यह संभावनाओं के आधार पर चलता है। मैं 3 से 4 राज्यों में होकर आया वहां बदलाव साफ दिखाई दे रहा है। जहां बीजेपी न के बराबर थी अब केरल जैसी जगह पर खाता खुल रहा है। तेलंगाना, उड़ीसा और आंध्रप्रदेश में हमारी ताकत बढ़ने वाली है। दिल्ली में 7 सीट जितने वाले हैं।