4 से 6 जुलाई होगा प्रतिभाओं का सम्मान: सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को भास्कर करेगा सम्मानित – Jaipur Headlines Today News

शिक्षा ही वह धन है जिससे कोई भी समाज और देश उपलब्धियों की नई ऊंचाइयां प्राप्त करता है, और विद्यार्थी ही आशा की वह किरण होते हैं जो देश की प्रगति और उन्नति का सबल आधार बनते हैं । ऐसे ही प्रतिभावान विद्यार्थी जिन्होंने शिक्षा की हर सीढ़ी को लगन और मेहन

.

4 से 6 जुलाई तक होने वाले तीन दिवसीय सम्मान समारोह में शिक्षा जगत की अनेक महत्वपूर्ण हस्तियां शामिल होंगी, जिनसे साक्षात रुबरू होकर छात्र करियर काउंसिलिंग ले सकेंगे। 12वीं के बाद करियर की राह को चुनने में प्रायः स्टूडेंट उलझा हुआ अनुभव करते हैं ऐसे में उन्हें इस करियर आधारित कार्यक्रम में दिग्गजों के माध्यम से करियर के अनेक बेहतरीन ऑप्शन और भविष्य की उज्जवल दिशाएं प्राप्त होंगी। इसी प्रकार 10 वीं के बाद बच्चों में एक नई परिपक्वता का उदय होता है , वे जीवन की सफलता के बारे में अब गंभीरता से सोचना शुरू करते हैं। ये समय ऐसा होता है जब स्टूडेंट्स की मन स्थिति में परिवर्तन होता है। भविष्य में कुछ बनने के सपने उन्हें रोमांचित करते हैं। सफलता उन्हें आकर्षित करती है। यह वह समय है जब पेरेंट्स और टीचर को उन्हें सही मार्गदर्शन देना चाहिए। जिससे उनका भविष्य सही आकार ले सके ।

क्यूआर कोड पर स्कैन करने के बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा इसमें दिए गए लिंक को ओपन करने पर फॉर्म डिस्प्ले होगा इसमें आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है । प्रतिभा सम्मान में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून है | ये यूनिवर्सिटीज़, कोचिंग एवं क्लासेज कार्यक्रम में होंगे शामिल- मुख्य प्रायोजक – विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी ,पावर्ड बाय – आकाश इंस्टीट्यूट ,को-स्पॉन्सर – निम्स यूनिवर्सिटी नॉलेज पार्टनर – द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button