4 साल में इस मई में 732 लाख यूनिट बिजली ज्यादा जली – Pali (Marwar) Headlines Today News

.
जिले में इस बार मई में 47 पार रहे पारे और झुलसाती लू के चलते बिजली की खपत का ग्राफ भी तेजी से चढ़ा। मई महीने के चार साल के आंकड़ें देखें तो वर्ष 2024 में 732.82 लाख यूनिट अधिक बिजली की खपत हुई। इसके चलते शहर में 100 केवी क्षमता के ट्रांसफार्मर जवाब देने लगे थे। बार-बार फॉल्ट आता रहा और ट्रिपिंग होती रही। भीषण गर्मी के दिन और रातों में अघोषित कटौती से लोगों की हालत खराब होती रही। हाउसिंग बोर्ड व राजेंद्र नगर की कई कॉलोनियों में तो कभी-कभी रात को एक फेस में सप्लाई होती रही।
बता दें कि वर्ष 2021 के मई में 1160.32 लाख यूनिट बिजली खर्च हुई थी। लेकिन इलेक्ट्रिक संसाधनों का उपयोग एकाएक बढ़ने से यही खपत वर्ष 2024 तक करीब 1893.14 लाख यूनिट तक पहुंच गई। ट्रिपिंग की समस्या का समाधान करने के लिए डिस्कॉम कर्मी कॉलोनियों में अलग-अलग जगहों पर ट्रांसफार्मर लगाकर लोड को डायवर्ट कर रहे। आशापुरा नगर, पीएमटी कॉलोनी, चामुंडा माता नगर पुनायता रोड, पुराना हाउसिंग बोर्ड, राजेंद्र नगर, आदर्श नगर, बापू नगर सहित कई क्षेत्रों में डिस्कॉम द्वारा अलग से ट्रांसफार्मर लगा कर लोड भी बढ़ाया गया है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। डिस्कॉम के एक्सईएन जितेंद्र अरोड़ा का कहना है कि इलेक्ट्रिक साधन बढ़ने से डीपी का लोड बढ़ गया है। जिससे डिपी में फॉल्ट आ रहा था। अब कई कॉलोनियों में डीपी लगा कर बिजली का लोड डायवर्ट किया जा रहा है। { 1.5 टन का एक एसी एक घंटे तक चले तो 2.2 यूनिट बिजली कंज्यूम करता है { एक कूलर एक घंटे चले तो 0.8 यूनिट कंज्यूम करता है। { इनवर्टर 500 वाट का एक घंटे में 0.5 यूनिट कंज्यूम करता है। जिले में इस वर्ष एसी, कूलर और इलेक्ट्रिक संसाधनों की दो गुना तक खरीद बढ़ गई।
इलेक्ट्रिक आइटम के व्यापारी शुभम तातेड़ व धर्मेंद्र बेनीवाल ने बताया कि पहले सीजन में एक दिन में एक एसी बिकती थी। मई में इस बार एक दिन में 2 एसी तो कभी 3 एसी बिकती रही। यही हाल कूलर के भी थे। जिसका लोड सीधे डिस्कॉम पर पड़ा। कटौती से परेशान होकर अब हर तीसरा परिवार घर में इनवर्टर लगवा रहा है। जो जरूरत जितनी बिजली स्टोर कर लेता है।
जिले में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स वर्ष 2021-22 में केवल 146 थे। तीन साल में 789 टू व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और 38 इलेक्ट्रिक कारें बढ़ गई हैं। जिससे भी बिजली की खपत बढ़ी है। वर्ष बिजली की खपत 2021 2021 1160.32 लाख यूनिट 2022 1540.90 लाख यूनिट 2023 1811.34 लाख यूनिट 2024 1893.14 लाख यूनिट वर्ष एसी बिके एसी बिके 2021 250 500 2022 450 600 2023 600 700