4 बच्चों को मारने वाली मां के खिलाफ मामला दर्ज: पति ने पत्नी के खिलाफ दी रिपोर्ट, हर बिंदुओं पर जांच जारी – Barmer Headlines Today News
बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके धने का तला गांव में मां ने एक-एक करके चार मासूम बच्चों को टांके में फेंक कर मा दिया। बच्चों के पिता ने मां के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज करवाया है। मां का बाड़मेर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है। पु
.
डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया सूचना मिली थी कि रविवार दोपहर करीब 3 बजे हेमी देवी (35) पत्नी पुरखाराम अपने चार बच्चों संजू (9), मंजू (11), कृष्ण (7) और दिनेश (5) को साथ लेकर घर के बाहर गई। खेत के पास बने टांके में चारों बच्चों को फेंक दिया। इसके बाद खुद भी कूद गई। आनन-फानन में परिजनों और ग्रामीणों ने बच्चों को टांके से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना, बाड़मेर डीएसपी रमेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। घटना स्थल मौका मुआयना किया। बच्चों को निकालने वाले लोगों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है।
महिला का आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है। होश मे ंआने के बाद पुलिस बयान दर्ज करेगी।
डीएसपी रमेश कुमार शर्मा के मुताबिक धने का तला पुलिस थाना सदर में चार बच्चों को पानी के टांके में डालकर महिला ने खुदकुशी का प्रयास करने की जानकारी मिली। मौके पर गए। चार बच्चों की मौत हो चुकी है। इनका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। शवों को परिजनों को सपुर्द कर दिया है। बच्चों की मां बाड़मेर हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती है। बच्चों के पिता पुरखाराम की रिपोर्ट पर इसकी पत्नी हेमीदेवी के खिलाफ मर्डर की धाराओं में मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच की जा रही है।
वास्तव में महिला खुदकुशी का प्रयास किया या नहीं इसकी जांच की जांच रही है
डीएसपी ने कहा कि महिला कैसे बची है यह जांच का विषय है। फिलहाल यह जानकारी आई है कि रस्सी से पकड़ ली या फिर कूदी या नहीं यह सारी चीजें का गहनता से जांच करने की जरूरत है। जांच के बाद भी पता चलेगा कि इसने वास्तव में खुदकुशी का प्रयास किया या नहीं किया। बच्चों को किसी वजह से मारा है। इस संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है।
बकरियां बेचने और विवाहिता और सांस के बीच विवाद पर पुलिस बोली- यह जांच का विषय है
विवाहिता हेमीदेवी का पति जालोर के भीनमाल में मजदूरी करता है। विवाहिता अपने सास-ससुर के साथ गांव में रहती है। दोपहर के समय बकरियां के बेचने पर आए पैसों को लेकर विवाहिता का सास रूखमी देवी के साथ हुआ था। उसके बाद गुस्से में बच्चों के साथ घर से बाहर निकली थी। उस वक्त बताया कि मवेशियों को पानी पिलाने जा रही हूं, लेकिन टांके पर पहुंचने पर पहले तो मासूम बच्चों को एक-एक करके टांके में फेंक दिया। डीएसपी ने कहा कि इसकी भी जांच की गई जाएगी। इन दोनों के बीच अगर विवाद था तो भी बच्चों को क्यूं मारा। इन बिंदुओं की जांच की जा रही है।