3.50 किलो गांजा जब्त, बाइक सवार पिता-पुत्र गिरफ्तार: एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज, सदर पुलिस और डीएसटी टीम की कार्रवाई – Dholpur Headlines Today News

3.50 किलो गांजा जब्त कर बाइक सवार पिता-पुत्र गिरफ्तार।
सदर थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए 3.50 किलो गांजा जब्त कर बाइक सवार पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों से मादक पदार्थ को लेकर पूछताछ कर रही है।
.
सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि डीएसटी टीम के साथ मिलकर सदर चौराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान दो लोग पीठ पर बैग टांगकर बाइक से धौलपुर की ओर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रोककर तलाशी तो उनके दो बैगों से 3.50 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मादक पदार्थ और बाइक जब्त कर मनोज (52) पुत्र अतर सिंह और संग्राम सिंह 28 पुत्र मनोज निवासी तोर दानियाल को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार पिता पुत्र के पास गांजा मिलने पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस गांजा तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही हैं। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।