3 साइबर ठग सहित 1 नाबालिग को पकड़ा: 7 मोबाइल, 39 एक्टिव फर्जी सिम, 20 ATM कार्ड जब्त, सोशल मीडिया से नंबर लेकर करते थे ठगी – Bharatpur Headlines Today News
3 साइबर ठग और 1 नाबालिग से 7 मोबाइल, 39 एक्टिव फर्जी सिम, 20 ATM कार्ड जब्त।
डीग जिले की खोह थाना पुलिस ने 3 साइबर ठग और 1 नाबालिग को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 7 मोबाइल, 39 एक्टिव फर्जी सिम और 20 ATM कार्ड जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार हुए साइबर ठग दूसरे साइबर ठगों को फर्जी सिम बेचते थे। साथ ही सोशल मीडिया से नंबर लेकर लोगों को गलत
.
थाना अधिकारी विशंभर सिंह ने बताया कि, गश्त के दौरान पुलिस की टीम को सूचना मिली कि, भयाड़ी से गदरवास जाने वाले रोड़ पर कुछ साइबर ठग ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। साइबर ठग फर्जी सिम भी बेचते हैं। साइबर ठगों के पास फर्जी सिम, फर्जी ATM कार्ड और मोबाइल मिल सकते हैं। सूचना पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जहां एक पेड़ के नीचे बैठकर कुछ युवक मोबाइल चला रहे थे। वह पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ा। आरोपी से जब उनका नाम पूछा तो, उन्होंने अपना नाम हरिओम, साहिल निवासी चुल्हेरा थाना खोह और तीसरे ने अपना नाम साहिल निवासी गदड़वास थाना खोह होना बताया। चौथा युवक नाबालिग था।
तलाशी लेने पर आरोपियों से 7 मोबाइल, 39 एक्टिव सिम, 20 फर्जी ATM कार्ड मिले। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, हम फर्जी सिमों को साइबर ठगों को बेचते हैं। फेसबुक से नंबर लेकर लोगों को फेक मैसेज भेजते हैं। जिसके बाद व्यक्ति को फोन कर कहते हैं कि, उनके फोन से गलत ट्रांजेक्शन हो गया है। इसलिए वह उन्हें पैसे डाल दें। कुछ लोग पैसे डाल देते हैं। पेंसिल की कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते हैं। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Headlines Today Headlines Today News