29 मृत कबूतरों के साथ युवक गिरफ्तार: ग्रामीणों ने पकड़ा था बदमाश, बाइक व गिलोल भी की जब्त – Tonk Headlines Today News

बनेठा थाना पुलिस ने संग्रामपुरा गांव में एक युवक से 29 मृत कबूतर जब्त किए।
टोंक के बनेठा थाना क्षेत्र में संग्रामपुरा के पास एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 29 मृत कबूतर बरामद किए गए है। साथ ही इन्हे मारने के लिए काम में ली गई गिलोल और बाइक भी जब्त की गई है। बनेठा थाना प्रभारी राम गिलास गुर्जर ने बताया कि सहायक उप निरी
.

पोस्टमार्टम करवाकर मृत कबूतरों को दफना दिया गया।
मृत कबूतरों को दफनाया
पुलिस मृत कबूतरों को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय बनेठा में लेकर गई, लेकिन वहां पर पशु चिकित्सक का पद रिक्त होने से फिर उन्हे पचाला पशु चिकित्सालय ले गए। जहां पशु चिकित्सक आशीष गुप्ता ने पोस्टमार्टम करवाकर मृत कबूतरों को दफना दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इनपुट: संजय सेन, बनेठा।