25 से मानसून बरसेगा: पूर्वी राजस्थान में हीटवेव; पारा 44 डिग्री पार, 15 शहरों में 5 दिन बारिश का येलो अलर्ट – Jaipur Headlines Today News
भीषण गर्मी से झुलस रहे प्रदेश में अगले 24 घंटे में दोबारा प्री-मानसून एक्टिव हाेने के आसार हैं। पांच दिन जयपुर, भरतपुर और काेटा संभाग के 15 शहरों में बारिश की भविष्यवाणी है। तापमान में एक से दाे डिग्री तक गिरावट आएगी। 24 घंटे में ज्यादातर शहरों में ह
.
बुधवार काे पूर्वी राजस्थान में गर्म हवाएं चलने से 5 शहराें में पारा 44 डिग्री के ऊपर रिकॉर्ड हुआ। श्रीगंगानगर 44.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म शहर रहा। इसके अलावा पिलानी, चूरू, धाैलपुर, अलवर में पारा 44 डिग्री के आसपास रहा। बीते चाैबीस घंटे में तापमान में हल्की गिरावट हुई लेकिन पारा सामान्य से 2 से 4 डिग्री ज्यादा बना रहा। माैसम विभाग के अनुसार प्री-मानसून एक्टिव हाेते ही ज्यादातर शहराें में तापमान लुढ़ककर 40 डिग्री के आसपास रहने से गर्मी से राहत मिलेगी।
इधर, 25 जून तक काेटा, जयपुर, भरतपुर, अलवर, टाेंक, स.माधाेपुर, दाैसा, बूंदी, झालावाड़, चित्ताैडगढ़, कराैली, प्रतापगढ़, बारां, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर में आंधी बारिश का दाैर चलेगा। इस दाैरान 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
पिछले साल के मुकाबले प्री-मानसून में 88.22 मिमी कम बारिश रिकॉर्ड की गई
इस बार प्री-मानसून कमजाेर रहा है। जलसंसाधन विभाग की ओर से जारी आंकड़ाें के अनुसार 1 से 19 जून तक कुल 5.84 मिमी बारिश हुई जबकि सामान्य से बारिश का आंकड़ा 22.45 मिमी है। पिछली बार बिपरजाॅय के चलते जाेरदार बारिश हुई थी लेकिन इस बार सामान्य से 74 फीसदी आंकड़ा कम रहा। 2023 में 94.06 मिमी बरसात हुई थी, जबकि इस बार 5.84 मिमी पानी बरसा।
44° की गर्मी से बचने का यह तरीका बीमार कर सकता है…
यह तस्वीर भरतपुर की है। 44 डिग्री में बच्चों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए पानी के ड्रम में 2 सिल्ली बर्फ डलवाकर -5 डिग्री तक तापमान में रखा गया। प्रतियोगिता का टास्क इस पानी में 30 सेकंड ठहरना था। हालांकि तेज गर्मी में यह तरीका बीमार कर सकता है।