24 घंटे विशेष नाकाबंदी: 1231 वाहन एमवी एक्ट, बम्पर, तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के पकड़े – Jodhpur Headlines Today News
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में 24 घंटे तक विशेष नाकाबंदी की गई। इस दौरान एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
.
जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार 17 जून शाम 07. से 18.जून को शाम 07.00 बजे तक 24 घण्टे के लिए पुलिस आयुक्तालय जोधपुर क्षेत्र में विशेष नाकाबन्दी अभियान चलाया गया जिसमें काला शिशा, बिना नम्बरी, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध 185 एमवी एक्ट, बम्पर लगे वाहन, तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट व अन्य एमवी एक्ट के तहत् कार्यवाही करने हेतु सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया।
185 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की।
पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में सभी पुलिस थाना वृताधिकारीगण के सुपरविजन में मोनिटरिंग कर सभी थानाधिकारी को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में किसी एक स्थान पर 4-4 घण्टे की 6 शिफ्ट बनाकर लगातार 24 घण्टे सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर काला शिशा, बिना नम्बरी, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध 185 एमवी एक्ट, बम्पर लगे वाहन, तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट व अन्य एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने केे निर्देश दिए गए ।
1231 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत् चालान की कार्यवाही की गई
पुलिस आयुक्तालय जोधपुर क्षेत्र में सघन नाकाबन्दी वाहन चैकिंग अभियान के दौरान कुल 1231 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत् चालान की कार्यवाही की गई । जिसमें काला शिशा- 132, बिना नम्बरी-45, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध 185 एमवी एक्ट-36, बम्पर लगे वाहन-176, तीन सवारी-163, बिना हेलमेट-441, बिना सीट बेल्ट-74 व अन्य एमवी एक्ट- 164 कार्यवाही की गई।