2025 में शुरू होगी डॉन 3 की शूटिंग: डायरेक्टर फरहान अख्तर ने किया कन्फर्म, बोले- फिल्म जी ले जरा भी बनेगी Headlines Today Headlines Today News

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फरहान अख्तर ने कन्फर्म किया है कि रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म डॉन 3 की शूटिंग 2025 में शुरू हो जाएगी।

खबरें ये भी थीं कि कटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म जी ले जरा ठंडे बस्ते में जा गिरी है। इस पर भी बात करते हुए फरहान ने कहा कि ये फिल्म बनेगी और इसे वे ही डायरेक्ट करेंगे।

फरहान करेंगे डॉन 3 और जी ले जरा का डायरेक्शन

18 जून को फरहान द्वारा निर्देशित फिल्म लक्ष्य के बीस साल पूरे हुए। इस मौके पर फरहान ने पिंकविला से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फिल्म डॉन 3 और जी ले जरा के बारे में बात की। फरहान ने कहा- हम अगले साल फिल्म डॉन 3 की शूटिंग करेंगे। मैं खुद इसका इंतजार कर रहा हूं। हमने फिल्म जी ले जरा की भी अनाउंसमेंट की है। इसका भी डायरेक्शन मैं ही करूंगा।

मुझे किसी फिल्म का डायरेक्शन किए काफी समय हो गया है। मुझे इन फिल्मों का डायरेक्शन करने का बहुत मन करता है।

फिल्म की शूटिंग का फिक्स डेट रिवील नहीं किया

फरहान से आगे सवाल किया गया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग डेट लॉक कर ली है या नहीं। इस पर उन्होंने कहा- यह बात सिर्फ मेरी तारीखों के बारे में नहीं है। प्रोजेक्ट में कई लोग शामिल हैं। सभी की तरफ से एक डेट को फाइनल करना जरूरी होता है।

ये कन्फर्म है कि एक डायरेक्टर के तौर पर आप मेरी ये दो फिल्में जरूर देखेंगे।

डॉन 3 में शाहरुख को रणवीर सिंह ने रिप्लेस किया

अगस्त 2023 में फरहान अख्तर ने खुलासा किया था कि फिल्म डॉन 3 में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को कास्ट किया गया है। इस खबर ने पूरी तरह से सनसनी फैला दी थी। वहीं, एक्ट्रेस मेन लीड में कियारा आडवाणी का नाम लॉक किया गया था।

बता दें, 1978 की डॉन में अमिताभ बच्चन और 2006 की डॉन में शाहरुख खान को देखा गया था।

2021 में की गई थी फिल्म जी ले जरा की अनाउंसमेंट

फिल्म जी ले जरा की अनाउंसमेंट 2021 में की गई थी। ये 3 लड़कियों की रोड ट्रिप की कहानी होने वाली है, जिसे फरहान अख्तर डायरेक्ट करेंगे। फिल्म को जोया अख्तर ने लिखा है। इसके प्रोड्यूसर्स में रीमा कागती, जोया अख्तर, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर शामिल हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button