200 CCTV खंगालकर किया स्कार्पियो चोरी का खुलासा: हिस्ट्रीशीटर सहित 3 आरोपी गिफ्तार, चार जिलों में चलाया सर्च ऑपरेशन – Barmer Headlines Today News

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ जारी।

बाड़मेर जिले की डीएसटी और चौहटन पुलिस ने 3 दिन पहले चुराई स्कार्पियो को बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने करीब चार जिलों के 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर चोरों को सुमेरपुर पाली से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियो

.

पुलिस के अनुसार पोषाल गांव निवासी हुकमाराम ने पुलिस थाना चौहटन में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया- किसान हॉस्टल के पीछे गंगा मैया मंदिर के पास वाली गली में मेरे घर के आगे से 16-17 जून की रात को चोर घर के आगे खड़ी स्कार्पियो कार चुरा कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।

चुराई स्कार्पियो गाड़ी की तलाश के लिए खंगाले 200 सीसीटीवी फुटेज।

चुराई स्कार्पियो गाड़ी की तलाश के लिए खंगाले 200 सीसीटीवी फुटेज।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना के मुताबिक चौहटन डीएसपी कृतिका यादव के नेतृत्व में डीएसटी टीम प्रभारी विक्रम सिंह चारण और चौहटन थाने की टीम अलग-अलग टीमें बनाकर चोरों व स्कार्पियो गाड़ी की तलाश शुरू की। टीमों ने सबूत व तकनीकी मदद से सूचनाएं संकलित कर चौहटन कस्बा, बाड़मेर, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी व जिला सांचोर, पाली व सिरोही संभावित सड़क मार्गों पर लगे करीब 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान टीमों को सूचना मिली थी कि अरविंद सिंह, रविंद्र सिंह व रावाराम के पास बीते 3-4 दिन से एक स्कॉर्पियो बिना नंबरी पास में है।

पाली से किया दस्तयाब

बाड़मेर पुलिस की टीमों ने पुलिस थाना आहोर जालोर, सुमरेपुर जिला पाली व डीएसटी टीम पाली की सहायता से जिला पाली से तीनों को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। चुराई स्कार्पियो गाड़ी अपने पास होना स्वीकार किया गया। इस पर पुलिस ने रविंद्र (25) सिंह पुत्र मूलसिंह, अरविंद सिंह (24) पुत्र दलपतसिंह दोनों निवासी मोरड पेमावा, पुलिस थाना सुमेरपुर पाली और रावाराम (22) पुत्र किशनाराम निवासी सांवलता पुलिस थाना रानी पाली को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी रविंद्र सिंह हिस्ट्रीशीटर, इसके खिलाफ 9 मामले दर्ज

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रविंद्र सिंह के खिलाफ अलग-अलग थानों में 9 मामले दर्ज है। वहीं आरोपी सुमेरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। कार्रवाई में बाड़मेर डीएसटी, डीसीआरबी टीम, चौहटन थाना पुलिस, आहोर थाना टीम, सुमेरपुर थाना पुलिस टीम, और डीएसटी टीम शामिल रही।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button