20 मई को होगा पांचवे चरण का मतदान, थम गया चुनाव प्रचार, पढ़ें अपडेट्स – India TV Hindi
Headlines Today News,
लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 5वें चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। बता दें कि पांचवें चरण के लिए 20 मई को वोटिंग की जाएगी। इसके तहत 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जाएगी। वहीं छठे चरण का मतदान 25 मई को किया जाएगा। इस दिन 7 राज्यों की 57 सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। वहीं आखिरी चरण यानी सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को की जाएगी। पांचवे दौर में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, झारखंड की, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट शामिल है। बता दें कि चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।