20 जून तक गर्मी परेशान करेगी: न्यूनतम तापमान 31 डिग्री पर,3 से 4 दिन ड्राई रहेगा मौसम – Sikar Headlines Today News

सीकर में लगातार मौसम ड्राई रहने पर लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। यहां सुबह से ही धूप में तेजी देखने को मिल रही है। आज सुबह न्यूनतम तापमान ही 31 डिग्री पार कर चुका है। फिलहाल सीकर में 20 जून तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।
.
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जबकि इससे पहले 16 जून को यहां न्यूनतम तापमान 29.5 और अधिकतम तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 20 जून तक मौसम ड्राई रहने का अनुमान है। इस दौरान ज्यादातर समय मौसम साफ रहेगा। हालांकि बादलों की आवाजाही रहने से उमस बढ़ेगी।