20 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने मौके से कार की जब्त, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज – Churu Headlines Today News

पुलिस ने कार से 20 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ने कार से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
जिला स्पेशल टीम की सूचना पर सदर पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान हरियाणा नंबर की कार से 20 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ने कार से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कि
.
सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि एक कार से गांजे की तस्करी की सूचना मिली थी। जिस पर तुरंत टीम का गठन किया। डीएसटी और सदर पुलिस ने एनएच-52 पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए चूरू की ओर से आ रही कार को रुकवाकर उसकी तलाशी ली और 20 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने कार में सवार फतेहाबाद जाखल हरियाणा निवासी गुरतेज सिंह (33) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कोतवाली थाना के एसआई रामप्रताप कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह, कॉन्स्टेबल नवीन कुमार सांगवान, धर्मेन्द्र कुमार, सुनील कुमार और डीएसटी इंचार्ज एसआई वीरेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, कॉन्स्टेबल मुकेश, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, मोहरपाल सिंह, धर्मेन्द्र कुमार और डीएसटी के भीम की अहम भूमिका रही।