2 बाइकों की भिड़ंत, एक महिला सहित 4 लोग घायल: हेलमेट नहीं लगाने से सिर में आई चोट, गंभीर हालत में अहमदाबाद ले गए परिजन – Sirohi Headlines Today News
स्वरूपगंज कस्बे के बजरंग चौराहे पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्वरूपगंज कस्बे के बजरंग चौराहे पर सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्वरूपगंज का अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना पर स्वरूपगंज पुलि
.
जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार कोदरला निवासी कन्हैया लाल और दूसरी बाइक पर सवार लौटना निवासी लादूराम पुत्र कालू गजरी पत्नी लाडू और प्रकाश पुत्र लाडू की बाइकों के बीच बजरंग चौराहे पर आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को किसी तरह निजी वाहन की मदद से इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज शुरू किया।
इस हादसे में किसी ने हेलमेट नहीं लगा रखा था, जिसके चलते सिर में गंभीर चोट लगी। प्राथमिक उपचार के पश्चात इनको रेफर कर दिया, जिस पर परिजन इन्हें लेकर गुजरात के लिए रवाना हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद्र दल सहित घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल पहुंच घायलों की जानकारी ली।