19 घंटे बंद रहेंगे बाबा खाटू के दर्शन: मंदिर कमेटी के आदेश- शाम 5 बजे से शुरू होंगे; विशेष पर्वों पर होता है श्याम बाबा का तिलक – Sikar Headlines Today News

सीकर के प्रसिद्ध बाबा खाटूश्याम का तिलक कल 10 जून को होगा। ऐसे में मंदिर में दर्शन 19 घंटे तक बंद रहेंगे। मंदिर कमेटी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
.
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री श्याम सिंह चौहान ने बताया कि 10 जून को बाबा खाटूश्याम की विशेष सेवा-पूजा और तिलक होने के चलते मंदिर में दर्शन 9 जून की रात 10 बजे से 10 जून की शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि हर अमावस्या के बाद और विशेष पर्वों पर बाबा श्याम का तिलक और सेवा-पूजा होती है। ऐसे मंदिर में दर्शन 15 घंटे से ज्यादा समय के लिए बंद रखे जाते हैं।