16 जून से प्री मानसून: दिन का तापमान 41.7 ​डिग्री और रात का 32.8 ​​डिग्री सेल्सियस दर्ज, गुजरात के रास्ते आएगा मानसून – Bharatpur Headlines Today News

राजस्थान में प्री मानसून सक्रिय हो गया है, लेकिन भरतपुर अभी थोड़ा वक्त लगेगा। उम्मीद है कि भरतपुर में 16 जून से प्री मानसून की गतिविधियां प्रारंभ हो जाएं। अगर ऐसा भी होता है तो यह पिछले साल से 7 दिन पहले होगा। क्योंकि पिछले साल 2023 में 23 जून को प्र

.

मंगलवार को दिन का तापमान 41.7 डिग्री रहा, जो गत दिवस से 2.3 डिग्री कम है। किंतु बादलों के कारण रात के तापमान में 5.8 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 32.8 डिग्री था। इधर, बादल छाने के कारण दो दिन में नमी 12 प्रतिशत बढ़कर 50.2 प्रतिशत दर्ज की गई। मौैसम विशेषज्ञ आरके सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोन सर्कुलेशन के कारण गुजरात के रास्ते मानसून ने राजस्थान में प्रवेश किया है, लेकिन अभी अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की ब्रांच कमजोर है। इधर, प्री मानसून की गतिविधि प्रारंभ होने से पहले ही केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्धान में ओपन बिल स्टार्क/घोंघिल ने एंट्री मार दी है।

करीब 50 की संख्या में ओपन बिल आए हैं जो घना के बी ब्लाक में बैठे है। जैसे-जैसे बारिश का माहौैल बनेगा घना में ओपन बिल स्टॉर्क की संख्या में इजाफा होगा। वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर डीडी शर्मा का कहना है कि ओपनबिल स्टॉर्क मानसून में प्रजनन करते हैं। इन्हें वक्त से पहले मानसून आने का अहसास हो जाता है और घना सहित पानी वाले इलाकों में सुरक्षित पेड़ों पर घोंसले बनाते हैं। इसलिए इन्हें मानसून का दूत कहा जाता है। इनके आगमन का मतलब है कि अब बारिश का मौैसम जल्द प्रारंभ होने वाला है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button