15 मिनट में जिला अस्पताल से बाइक चोरी: बुआ को इमरजेंसी में दिखाने आए थे, कुछ ही देर में बाइक ले गए – Alwar Headlines Today News
अलवर जिला अस्पताल में इमेरजेंसी के बाहर से महज 15 मिनट में बाइक चोरी हो गई। युवक अपनी बुआ की तबीयत खराब होने पर अस्पताल लेकर आए थे। साढ़े 9 बजे बाइक खड़ी की और करीब पौने दस बजे से पहले चोरी हो गई।
.
जानकारी के अनुसार करौली कुंड निवासी मोनू अपनी भुआ सरोज देवी को लेकर अस्पताल आया था। जिसकी तबीयत खराब थी। डॉक्टर को दिखाने के बाद 15 मिनट में वापस आया तो बाइक गायब मिली। जिसको आसपास ढूंढा और लोगों से पूछताछ करने पर भी बाइक नहीं मिली। जब अस्पताल के CCTV कैमरे खंगालने का प्रयास किया तो बंद मिले। जिसके कारण चोरों का पता नहीं चला।
परिवादी का कहना है कि बुआ की तबीयत ज्यादा खराब थी। जिसके कारण बाइक पार्किंग में लगाने की बजाय सीधे इमरजेंसी के बाहर खड़ी कर दी थी। जिसे अज्ञात चोर ले गए। बाद में पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत की।