15 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित: पुलिस स्थापना दिवस पर एसपी ने किया सम्मानित – Tonk Headlines Today News
SP संजीव नैन ने 15 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया है।
आरएसी नवीं बटालियन मैदान में बुधवार को पुलिस स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 15 पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। एसपी संजीव नैन ने बताया कि पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश की पालना में 12 जून
.
बुधवार को आरएसी पुलिस लाइन टोंक में एसपी ने परेड की सलामी ली। फिर परेड प्रदर्शनी का अवलोकन कर सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद ड्यूटी कार्य में बेहतर कार्य करने वाले 4 पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा के 4, छह को अति-उत्तम और 11 को सर्वोत्तम सेवा चिन्ह समारोह पूर्वक दिया गया। इस दौरान पुलिस की ओर से किए गए उल्लेखनीय कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। पुलिस दिवस परेड़ में जिले की केन्द्रीय अर्द्धसैनिक पुलिस बल के अधिकारियों और कर्मचारियों को व संस्था प्रधान, सीएलजी सदस्यों, शान्ति समिति के सदस्यों, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों-कर्मचारी व नागरिकों को भी आमन्त्रित किया गया।
इस दौरान एएसपी (टोंक) सरिता सिंह, एएसपी (महिला अपराध अनुसंधान सेल) गीता चौधरी, डीएसपी राजेश विद्यार्थी के साथ ही कोतवाली, सदर, पुरानी टोंक व अन्य थानों के प्रभारियों के साथ ही आरएसी नवीं बटालियन के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।
SP द्वारा सम्मानित किए गए पुलिसकर्मी।
दो दिन स्वच्छता अभियान, रक्तदान, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
पुलिस स्थापना दिवस के तहत रविवार,सोमवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंगलवार रात को आरएसी पुलिस लाईन टोंक में सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम किया गया। इसमें 10वीं व 12वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले पुलिस कर्मचारियों के 12-12 बच्चों के साथ ही खेल में किक बॉक्सिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले अवियांश मीणा को प्रशंसा पत्र मय उपहार भेंट कर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती दी।
इससे पहले 10 जून को पुलिस कार्यालयों, थानों व पुलिस लाईन टोंक में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत साफ-सफाई व सघन पौधारोपण किया गया। इसी दिन पुलिस लाइन के अन्वेषण भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने कुल 50 यूनिट रक्तदान किया।
यह पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
जिलास्तर पर आयोजित कार्यक्रम बुधवार को एएसआई नाेरतमल शर्मा, हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, रेवड़मल, रामगोपाल राय, राजेंद्र कुमार, राजेंद्र राजपूत, महेशचंद, हरनाथलाल बैरवा, सज्जन सिंह पहाड़िया, कांस्टेबल ओमप्रकाश व महिला कॉन्स्टेबल विमला शर्मा को 2023 का सर्वाेत्तम सेवा चिन्ह, हैड कांस्टेबल घनश्याम कांदला, किस्तम पारीक, केशव कांत, संजू चौधरी, कॉन्स्टेबल रामकरण चौधरी व मंजूर अली को अति उत्तम सेवा चिन्ह और कॉन्स्टेबल नंदकिशोर शर्मा, हरिशंकर शर्मा, सुनीता जाट, करतार लाल जाट को उत्तम सेवा चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Hello there! Do you know if they make any plugins to assist with SEO?
I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
If you know of any please share. Many thanks! I saw similar art here: Eco bij