13KG अवैध डोडा पोस्त बरामद, 2 महिलाएं गिरफ्तार: एक पंजाब और दूसरी हरियाणा की रहनी वाली, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज – Hanumangarh Headlines Today News

टाउन थाना पुलिस ने 13 किलोग्राम डोडा पोस्त दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
हनुमानगढ़ जिले की टाउन थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पंजाब के बठिंडा और हरियाणा के सिरसा जिला निवासी दो महिलाओं के कब्जे से 13 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस
.
थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया- उच्चाधिकारियों के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाहक थाना प्रभारी एसआई रचना बिश्नोई के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने मेगा हाईवे रोड पर रोही लखूवाली में कार्रवाई करते हुए मनजीत कौर (50) पत्नी अजायब सिंह निवासी जीत मील कारखाना रोड, कुटिया के पास रामपुरा फुल जिला बठिंडा पंजाब और जसप्रीत कौर (40) पत्नी जसकरण सिंह निवासी जोगेवाला रोड, मंडी डबवाली जिला सिरसा हरियाणा के कब्जे से 13 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया।
दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रकरण का अनुसंधान जंक्शन पुलिस थाना की एसआई चुंका के सुपुर्द किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई रचना बिश्नोई, लखूवाली पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई किशोर सिंह मान, कॉन्स्टेबल राकेश और महंगा सिंह शामिल रहे। इस कार्रवाई में लखूवाली पुलिस चौकी के कॉन्स्टेबल राकेश की विशेष भूमिका रही।