13 साल तक अपने ही शरीर में कैद था ये शख्स, ठीक होने पर बयां की दर्द भरी कहानी, अब जी रहा है सफल जीवन
Headlines Today News,
एक शख्स ने एक दशक से अधिक समय तक अपने ही शरीर में “भूत की तरह” फंसे रहने की भयावह वास्तविकता साझा की है. उसका कहना है कि इस दौरान वह बात करने, हिलने-डुलने या किसी को यह बताने में असमर्थ था कि वह जाग रहा था. लेकिन 10 साल बाद उनकी इलाज हो सका और फिर व्हील चेयर पर होने के बावजूद उन्होंने खुद को सामान्य जीवन जीने लायक बना लिया.
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के 47 वर्षीय मार्टिन पिस्टोरियस जब 12 वर्ष के थे, तब गले में खराश के साथ स्कूल से घर आए. उनकी हालत तेजी से खराब हो गई. जांच में पता चला कि उन्हें क्रिप्टोकोकल मेनिनजाइटिस और मस्तिष्क के तपेदिक है. उनका शरीर कमज़ोर हो गया और उन्होंने बोलने और अपनी गतिविधियों को नियंत्रित करने की क्षमता खो दी, जिससे वो गूंगे हो गए और व्हीलचेयर से बंध गए.
उनके माता-पिता को बताया गया कि उन्हें एक अज्ञात अपक्षयी बीमारी है, जिसके कारण उनकी मानसिक स्थिति एक बच्चे जैसी हो गई है और उनका जीवन दो साल से भी कम बचा है. लेकिन उसनका दिमाग चार साल बाद वापस आ गया, बावजूद इसके कि वे अभी भी संवाद करने या हिलने-डुलने में असमर्थ थे, जिससे वो अपने ही शरीर में एक कैदी बनकर रह गए थे.
आज मार्टिन पुराने संघर्षों को भूल कर नई जिंदगी जी रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Instagram/ martinpistorius)
मार्टिन ने कहा, कुछ देखभाल करने वालों ने यह सोचकर भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया कि उन्हें अपने परिवेश के बारे में कोई जानकारी नहीं है. यहां तक कि उनका यौन शोषण तक हुआ. वे उस दिन की प्रतीक्षा कर रहे थे जब कोई यह नोटिस करेगा कि उसका दिमाग फिर से सक्रिय हो गया है, ताकि वो अपनी वास्तविकता से मुक्त हो सकें. उनकी दुनिया 2001 में तब बदल गई जब वह 25 वर्ष के थे, जब वे जिस डे सेंटर में रुके थे.
यह भी पढ़ें: महिला ने घटाया वजन, तो गया कांड, पेट के पास झूलने लगी ढेर सारी चमड़ी, घूमने जाती है तो यूं छुपाती है
वहां की एक अरोमाथेरेपिस्ट विरना वान डेर वॉल्ट को समझ में आया कि वह उन बातों पर प्रतिक्रिया कर रहे थे जो वह कह रही थीं. इसके बाद उसका परीक्षण किया गया. एक साल के भीतर, उन्होंने संवाद करने के लिए कंप्यूटर प्रोग्राम का उपयोग करना शुरू कर दिया और उनके शरीर में फिर से ताकत आनी शुरू हो गई. आज वे एक पति, पिता और सफल कंप्यूटिंग व्यवसायी की जीवन जी रहे हैं.
Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 07:51 IST