12 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड Vs वेस्टइंडीज: 2012 में सुपर ओवर में जीती थी वेस्टइंडीज, आंकड़ों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी

स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

1 अक्टूबर 2012, टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज आमने-सामने थीं। वेस्टइंडीज ने सुपर ओवर में एक तरफा जीत रही न्यूजीलैंड को हराया और फिर आगे जाकर सीजन की चैंपियन बनी। गुरुवार को यही दोनों टीमें अपने दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप मैच सुबह 6 बजे त्रिनिदाद में खेलेंगी।

12 साल पहले हुए उस मुकाबले में श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम पर वेस्टइंडीज दूसरे ओवर से ही विकेट गंवाती चली गई और 3 गेंद बाकी रहते 139 रन पर ही बिखर गई। डग ब्रेसवेल और टिम सऊदी 3-3 विकेट लेने में कामयाब रहे।

जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रॉब निकोल 3 रन पर ही चलते बने। सुनील नरेन की फिरकी के सामने चौथे नंबर पर आए रॉस टेलर ने मैच की कमान संभाली और 62 रन की कप्तानी पारी खेली। आखिरी ओवर में 14 रन की दरकार थी। लेकिन, वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुअल्स सेट बल्लेबाज टेलर के सामने गेंदबाजी करने आए।

आखिरी बॉल पर चाहिए थे 2 रन, लेकिन डेरन स्मिथ ब्रेसवेल को रनआउट कर मैच सुपर ओवर में ले गए। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 18 रन का टारगेट दिया और एक बार फिर सैमुअल्स ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीता दिया।

दोनों टीमों के इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स से पहले मैच डीटेल्स…
मैच नंबर-26, वेस्टइंडीज Vs न्यूजीलैंड
13 जून, ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद
टॉस- 5:30 AM, मैच स्टार्ट- 6:00 AM

न्यूजीलैंड का पलड़ा एक तरफा भारी

पिछली भिड़ंतः मैच वेस्ट इंडीज ने जीता, लेकिन सीरीज न्यूजीलैंड
दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 2022 में हुआ था। न्यूजीलैंड तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वेस्टइंडीज गई थी। किंग्सटन में हुए इस मुकाबले सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट खोकर 145 रन का टारगेट दिया था। जवाब में विंडीज के ब्रूक्स और ब्रैंडन किंग ने 102 रन की साझेदारी कर 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। हालांकि, सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड के नाम रही था।

वेस्टइंडीज के पूरन टी-20 के टॉप स्कोरर

प्लेयर्स टु वॉच…

न्यूजीलैंड

  • केन विलियमसन- न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक्टिव खिलाड़ियों में टॉपस्कोरर हैं। उन्होंने 90 मैच में 2556 रन बनाए हैं। इस साल हुए तीन मुकाबलों में उन्होंने 92 रन बनाए हैं।
  • लॉकी फर्ग्यूसन – तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में मोहम्मद नबी का विकेट लिया था। वह अभी तक 39 मुकाबलों में 7.50 की इकोनॉमी से गेंदबाजी कर 55 विकेट झटके हैं।

वेस्टइंडीज

  • आंद्रे रसेल – वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने कुल 77 मुकाबलों में रन बनाए हैं। वहीं, गेंद से भी रसेल ने कुल 52 विकेट लिए हैं।
  • अकील होसेन- अकील होसेन टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की ओर से 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने कुल 52 मुकाबलों में 7.50 की इकोनॉमी से गेंदबाजी कर 46 विकेट लिए हैं।

इस मैच की अहमियत – ग्रुप सी में अफगानिस्तान बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है। न्यूजीलैंड अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान से हार चुकी है और टेबल में आखिरी स्थान पर है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम अपने दोनों मुकाबले जीती है। ऐसे में रेस में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड इस मैच को जीतना चाहेगी। वहीं, मेजबान वेस्टइंडीज जीत के साथ अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी।

तब भी रसेल और साउदी थे, अब भी हैं
12 साल पहले टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज की ओर से आंद्र रसेल और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी टीम में थे। उस रोमांचक मुकाबले में आंद्रे रसेल के बल्ले से महज 6 रन आए थे। लेकिन, दिग्गज टिम साउदी ने सुनील नरेन, कप्तान डेरन सैमी और क्रिस गेल के विकेट लिए थे। अब इस बार भी दोनों खिलाड़ी आमने-सामने हो सकते हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप 2012 के मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने तीन विकेट चटकाए थे।

टी-20 वर्ल्ड कप 2012 के मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने तीन विकेट चटकाए थे।

पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान)
, फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेट कीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमन, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन।

वेस्टइंडीज : रोवमेन पॉवेल (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती।

खबरें और भी हैं…

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button