12 दिवसीय समर कैंप का समापन: 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया, आर्ट एंड क्राफ्ट की जानकारी दी – pratapgarh (Rajasthan) Headlines Today News
प्रतापगढ़ के राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल में लगाए गए 12 दिवसीय समर कैंप का आज समापन हो गया। कैंप में 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया ।अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में बच्चों के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास
.
स्कूल की अध्यापिका और कैंप प्रभारी कविता नायर ने बताया कि 12 दिनों तक चले इस शिविर में बच्चों को खेल के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों के विषय में जानकारी प्रदान की गई। सेहत को बेहतर बनाने के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट के माध्यम से भी बच्चों को जानकारी प्रदान की गई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम प्रसाद चर्मकार ने शिविर के महत्व और उद्देश्य को बताते हुए कहा कि इस तरह के कैंप के माध्यम से बच्चों को एक बेहतर माहौल मिलता है जिसमें वह मिलकर सीखते हैं, समझते हैं और सोचते हैं। शिक्षकों को भी एक आनंददायी वातावरण मिलता है। बच्चे चार दिवारी के माहौल से बाहर आकर खुले में सभी के साथ रहते हैं। शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का फाउंडेशन की ओर से सम्मान भी किया गया।