11 माह बाद भी सड़क का काम शुरू नहीं – Barmer Headlines Today News

.

लाठी से केरालिया जाने वाली मुख्य सड़क की मरम्मत के लिए स्वीकृत बजट के 11 माह बीत जाने के बाद भी सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कार्य शुरू नहीं किया है। सड़क का मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

गौरतलब है कि केरालिया गांव में अडानी ग्रीन एनर्जी 2-बी कंपनी का सोलर प्लांट लगा है। करीब पांच वर्ष पूर्व प्लांट का कार्य शुरू होने पर अधिकारियों ने भरोसा दिलाया था कि कंपनी के भारी वाहनों के आवागमन के दौरान सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने पर उसकी मरम्मत करवाई जाएगी। 2 साल तक चले प्लांट के कार्य के दौरान सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बिखर गई। ग्रामीणों की ओर से कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया गया और इस संबंध में कई बार आंदोलन भी किया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़क की मरम्मत के प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भिजवाए गए। इसके बाद 27 जुलाई 2023 को सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता की ओर से लाठी से केरालिया तक 14 किमी डामर सड़क की मरम्मत की स्वीकृति जारी की गई। इसके लिए 1.12 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। लेकिन 11 माह बीत जाने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़क का मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया।

गांव के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमसिंह भाटी, प्रयागसिंह, हाथीसिंह, बादलनाथ, जेठूसिंह, सवाईसिंह भाटी, नरपतसिंह, जुझारसिंह, मगसिंह, कुन्दननाथ, शंकरलाल सुथार, बादलनाथ, बाबूसिंह, अकबर खां, अलफू खां, गफूर खां, गुलाम खां, पेमाराम भील, घेवर खां मांगणियार सहित ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन बड़े व भारी वाहनों के गुजरने के कारण सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बिखर चुकी है।

जिसके कारण राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन मुश्किल हो रहा है और हादसे की भी आशंका बनी हुई है। बजट स्वीकृत होने के 11 माह बीत गए हैं। लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि समय रहते सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया तो ग्रामीणों की ओर से धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button