10th Board Result 2024: पिता बना रहे थे पढ़ाई का दबाव, बेटे ने वायरल कर दी उनकी मार्कशीट, लोटपोट कर देगा Video

Headlines Today News,
नई दिल्ली (10th Board Marksheet Viral Video). ज्यादातर घरों में माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के लिए टोकते रहते हैं. किसी भी परीक्षा से पहले बच्चों के रूटीन पर सख्ती बढ़ा दी जाती है. कल यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित किया गया था. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 के साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. इसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
इंटरनेट पर कब, क्या और कैसे वायरल हो जाए, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है (Viral Video Trending). सोशल मीडिया के जमाने में किसी भी चीज को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता है. पिता-पुत्र के रिश्ते पर अक्सर लिखा जाता है. इन दोनों के बीच सम्मान और डर का मिला-जुला रिश्ता होता है. ज्यादातर बेटे अपनी मां के करीब और पिता से एक सम्मानजनक दूरी बनाए हुए नजर आते हैं. जानिए इस बेटे ने पिता की मार्कशीट क्यों वायरल कर दी.
10th Marksheet Viral Video: सोशल मीडिया पर शेयर कर दी पिता की मार्कशीट
एक शख्स ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने पिता की मार्कशीट शेयर की है. वायरल वीडियो में इस शख्स का कहना है कि उसके पिता उसे बार-बार पास होने के लिए टोकते रहते थे. अब उसे उनकी 10वीं बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट मिल गई है. कमाल की बात है कि पिताजी 10वीं में हर विषय में फेल हुए थे. लोगों को यह वायरल क्लिप बहुत पसंद आ रही है. मार्कशीट के वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं (Funny Video).
Pitaji ki marksheet mil gayi pic.twitter.com/3dXn0yKJh1
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) April 19, 2024
Social Media Trending Video: सोशल मीडिया पर मिली नसीहत
खबर लिखे जाने तक इस वायरल वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था. इसे 418 यूजर्स ने सेव किया है और 345 ने रीट्वीट भी किया है. इस वायरल वीडियो में ज्यादातर लोग बेटे को सलाह दे रहे हैं. उनका मानना है कि पिता खुद फेल हो गए थे, शायद इसीलिए वह चाहते हैं कि उनके बेटे के साथ ऐसा न हो. वह उसको तरक्की हासिल करते हुए देखना चाहते हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने ट्रेंडिंग वीडियो पर हंसी के सिंबल के साथ भी रिएक्ट किया है.
ये भी पढ़ें:
यूपी बोर्ड परीक्षा में 2 या इससे ज्यादा विषयों में फेल होने पर क्या करें?
देश में हैं 4 तरह के केंद्रीय विद्यालय, किस आधार पर मिलेगा एडमिशन? जानें नियम
.
Tags: 10th Board result, Board Exam Marksheet, Latest viral video, Trending
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 15:05 IST