10 सेकंड में टेस्ट करें अपना IQ, तस्वीर में ढूंढना है ऑड नंबर, अगर मिल गया, तो सुपर से ऊपर है आपका दिमाग!
Headlines Today News,
एक वक्त था, जब हमारी ज़िंदगी में टीवी-मोबाइल और इतने सारे मनोरंजन के साधन नहीं थे. सोचिए, तब लोग अपना समय बिताने के लिए आखिर क्या करते होंगे ? वे तरह-तरह के खेलों में लगे रहते थे. खासतौर पर जो दिमागी कसरत करना पसंद करते हैं, वे गणित और शब्दों से जुड़ी पहेलियां सुलझाते थे. वैसे ये पहेलियां आज भी खूब चलन में हैं, जो आपका आईक्यू बताने का दावा करती हैं.
कुछ पहेलियां नज़रों की परीक्षा लेती हैं तो कुछ आपकी बुद्धि और तर्क की. Immerse Education की ओर से शेयर की गई ऐसी ही पहेली में दावा किया गया है कि अगर आप इसे सॉल्व कर पाए तो आप जीनियस हैं. वैसे तो इसके लिए 30 सेकंड का वक्त दिया गया है, लेकिन ये कमाल 10 सेकेंड में अगर आपने कर दिखाया तो आप वाकई जीनियस हैं.
क्या तस्वीर में ढूंढ पाए 363?
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक काले रंग के बैकग्राउंड पर बहुत से नंबर लिखे हुए हैं. दिलचस्प ये है कि ये नंबर एक ही है, जो सैकड़ों बार लिखा गया है. आपके लिए चैलेंज ये है कि इन नंबरों की भीड़ में से एक जगह पर लिखा ऑड नंबर ढूंढकर दिखाना है. ये ऑड नंबर 363 है, जिसे ढूंढने के लिए Immerse Education की ओर से 30 सेकंड का वक्त दिया गया है, लेकिन जो इससे भी कम वक्त में या फिर 10 सेकंड में इसे ढूंढ लेगा, उसका इंटेलिजेंस सुपर से भी ऊपर माना जाएगा.
तस्वीर में आपको ढूंढना है ऑड नंबर. (Credit-Immerse Education)
जान लीजिए जवाब भी …
वैसे तो हमें उम्मीद है कि आपने ये पहेली सॉल्व कर ली होगी लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर पाए हैं, तो हिंट ये है कि तस्वीर में ज़रा दायीं तरफ अपनी नज़रें दौड़ाइए.
जवाब आप तस्वीर में देख सकते हैं. (Credit-Immerse Education)
अगर अब भी आपकी नज़र में 363 नहीं आया है, तो जवाब आप तस्वीर में देख सकते हैं.
Tags: Ajab Gajab, Quiz, Viral news
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 11:29 IST