10 साल में 18 जून सबसे गर्म रहा, तापमान 43 डिग्री, 11 केवी फीडरों पर डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ी खपत, गांवों में रोज 4-5… – Dausa Headlines Today News
.
भीषण गर्मी के चलते बिजली की खपत बढ़ गई है। पिछले 10 सालों में इस बार 18 जून को सबसे ज्यादा तापमान रहा। मंगलवार को तापमान 43 डिग्री रहा। भीषण गर्मी के चलते बिजली की खपत भी करीब डेढ़ गुना बढ़ गई। जून महीने में 16 दिन में 5 लाख 54 हजार यूनिट अधिक खपत हुई है। गर्मी के चलते जीएसएस पर भी लोड बढ़ गया है। पिछले दिनों जीएसएस में तीन करंट ट्रांसफार्मर जल गए। बिजली की खपत बढ़ने से लोड शेडिंग के तहत बिजली बंद की जा रही है। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में रोज 4-5 घंटे बिजली कटौती की जा रही है। इसके अलावा फाल्ट आने पर बिजली बंद रहती है। इससे भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं।
शहर के 220 केवी जीएसएस से 11 केवी के 7 फीडर निकलते हैं। इनमें दौसा शहर के 1 से 5 तक और होदायली व जीरोता फीडर शामिल हैं। मई महीने में 55 लाख यूनिट बिजली की खपत थी। जबकि, पिछले साल मई महीने में 40.70 लाख यूनिट की खपत थी। गर्मी के चलते जून महीने में भी बिजली की मांग बढ़ी है। जून में 16 दिन में 34 लाख 73 हजार यूनिट बिजली की खपत हुई, जबकि पिछले साल इन 16 दिन में 29 लाख 19 हजार यूनिट की खपत थी। बिजली की खपत बढ़ने से जीएसएस में लोड बढ़ गया। इससे इन दिनों गांवों में 4-5 घंटे लोड शेडिंग के तहत बिजली बंद की जा रही है। वहीं आए दिन फाल्ट के कारण भी बिजली बंद रहती है। पिछले दिनों जीएसएस में 3 करंट ट्रांसफार्मर (सीटी) व पीटी जल गई थी। ^जीएसएस के एक्सईएन महेंद्र नागर का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बिजली की खपत करीब डेढ़ गुना बढ़ गई। लोड शेडिंग ऊर्जा विकास निगम के निर्देश पर किया जाता है।
गर्मी के चलते बिजली की मांग बढ़ने से लोड शेडिंग के तहत गांवों में बिजली कटौती की जा रही है। एक जून को 12 मिनट, 2 जून को 1:30 घंटे, 3 को 2 घंटे 13 मिनट, 4 को सवा 2 घंटे, 6 को 19 मिनट, 8 को 25 मिनट, 9 को 1 घंटे, 10 को 1:30 घंटे, 14 को 2 घंटे, 15 को 3:30 घंटे व 17 जून को करीब ढाई घंटे बिजली बंद रही। इसके अलावा फाल्ट आने पर भी आए दिन बिजली बंद रहती है।