10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम: टॉप-5 में शामिल हुआ नागौर, परिणाम में छात्राएं आगे – Nagaur Headlines Today News
नागौर के विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिले का परीक्षा परिणाम 96.51 फीसदी रहा है। छात्राओं ने मामूली अंतर से छात्राें के परिणाम से बाजी मारी है। नागौर जिले के परिणाम ने टाॅप-5 जिलों में जगह बनाई है। छात्राओ
.
10 वीं बोर्ड में हासिल किए नागौर के चूंटीसरा की रहने वाली शारदा बाल निकेतन की छात्रा मिताली गौड़ ने 91.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
रेन स्थित महावीर शिक्षण संस्थान के छात्र धीरज विश्नोई ने 91.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
मेड़ता सिटी स्थित मयूर स्कूल की भूमिका ने 94, जतिन ने 93.33, मीनल कुमार ने 91, नंदिनी अग्रवाल ने 96.33, सूफी ने 92.50, ज्योति ने 91.50 और पूजा बेरवाल ने 92.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
नागौर में स्थित शारदा बाल निकेतन के छात्र दिनेश लोयल ने 94.33 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
हरसोलाव के आदर्श शिक्षण संस्थान विद्यालय के विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी 10 वीं परीक्षा परिणाम शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल निदेशक लालाराम राड़ ने बताया कि छात्र जतिन ने 98, जसवंत सिंह ने 96.83, हिमांशु ने 96.17, भूराराम ने 95.33, रामजोत प्रजापत ने 93.83, अजीत सिंह ने 91.50, कोमल प्रजापत ने 91.17, मोनिका ताड़ा ने 90.67, रामावतार ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
नागौर के शारदा बाल निकेतन की छात्रा अविका ढाका ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।