10 कक्षों में 120 टेबल पर होगी मतगणना: कलेक्टर ने ली बैठक, करौली-धौलपुर जिले के सभी एआरओ रहे मौजूद – Karauli Headlines Today News

लोकसभा चुनाव मतगणना की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली।

लोकसभा चुनाव मतगणना की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। बैठक में करौली और धौलपुर जिले की आठ विधानसभा क्षेत्र के 38 एआरओ मौजूद रहे।

.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 10 कक्षों में मतगणना होगी। कुल 120 टेबल मतगणना के लिए लगाई गई है। मतगणना के दक्ष प्रशिक्षकों ने पोस्टल बैलेट, ईटीपीवीएस की मतगणना प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। इस दौरान ईवीएम और कंट्रोल यूनिट की काउंटिंग की भी जानकारी दी गई। दक्ष प्रशिक्षकों ने मतगणना संबंधी सभी प्रपत्र और भ्रांतियां को लेकर भी जानकारी दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से राजकीय महाविद्यालय करौली व राजकीय कन्या महाविद्यालय करौली में प्रारंभ होगी। उन्होंने बताया कि कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों में से बाड़ी व धौलपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय कन्या महाविद्यालय करौली में एवं बसेडी, राजाखेडा, टोडाभीम, हिण्डौन, सपोटरा व करौली की मतगणना राजकीय महाविद्यालय में होगी। इस संबंध में राजकीय कन्या महाविद्यालय में पर्यवेक्षण के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर धौलपुर को एवं राजकीय महाविद्यालय में पर्यवेक्षण के लिए उपखंड अधिकारी मंडरायल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बसेडी के 218 मतदान केन्द्रों के लिए 19 राउंड, बाडी के 254 मतदान केन्द्रों के लिए 22 राउंड, धौलपुर के 231 मतदान केन्द्रों के लिए 20 राउंड, राजाखेडा के 229 मतदान केन्द्रों के लिए 20 राउंड, टोडाभीम के 272 मतदान केन्द्रों के लिए 23 राउंड, हिण्डौन के 256 मतदान केन्द्रों के लिए 22 राउंड, करौली के 251 मतदान केन्द्रों के लिए 21 राउंड व सपोटरा के 264 मतदान केन्द्रों के लिए 22 राउंड मे मतगणना की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईवीएम के लिए 12 टेबल, डाकमत पत्रों के लिए 12 टेबल व ईटीबीएस के लिए 12 टेबल, वीसीबी के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 1 टेबल लगाई जाएगी एवं प्रत्येक के लिए एक हॉल निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि 1 कमरे में पोस्टल बैलेट एवं अलग से एक कमरे में ईटीपीबीएमएस की प्री-काउन्टिंग तथा प्री-काउन्टिंग के बाद मतगणना की जाएगी। इस संबंध में मतगणना के लिए 653 कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित कर लिया गया है। द्वितीय प्रशिक्षण 3 जून को आयोजित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस संबंध में मतगणना स्थल पर प्रवेश व्यवस्था, वाहन पार्किंग व्यवस्था, प्रशिक्षण एवं उपस्थिति, पुलिस एवं कानून व्यवस्था, दूरसंचार संबंधी व्यवस्था, स्ट्रांग रूम व स्टोर संबंधी व्यवस्था, कम्प्यूटर कक्ष, मतगणना कार्य, ईवीएम व डाकमत पत्र से मतगणना रिजल्ट, भुगतान व्यवस्था, अल्पाहार व्यवस्था, मीडिया रूम, मेडिकल टीम व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button