10वीं बोर्ड में जयपुर टॉपर्स के फोटोज: आर्यन कुमावत ने हासिल किए 98.67% अंक, हर्षित की बनी 92.50% – Jaipur Headlines Today News
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं में जयपुर का रिजल्ट इस बार 90.64% रहा है। यह पिछले साल से 0.34 प्रतिशत ज्यादा रहा। इसमें एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का कुल रिजल्ट 91.71% रहा। वहीं, 89.74% लड़के पास हुए।
.
10वीं बोर्ड में 99.17 अंक हासिल किए। दसवीं में 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे। परीक्षा 7 से 30 मार्च के बीच हुई थी। पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई थी। पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 90.49 प्रतिशत रहा था।
किशनगढ़ रेनवाल स्थित गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र आर्यन कुमावत ने 10वीं बोर्ड में 98.67% अंक प्राप्त किए।
राजस्थान साधना पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा प्रिया कुमावत ने 10वीं बोर्ड में 92% अंक प्राप्त किए
एसएन कॉन्वेंट स्कूल के छात्र चैतन्य ने 10वीं बोर्ड में 93.83% अंक प्राप्त किए।
वीसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हर्षित अग्रवाल ने 10वीं बोर्ड में 92.50% अंक प्राप्त किए।