हिंदू संगठनों ने फूंका इस्लामिक आतंकवाद का पूतला: पाकिस्तानी पोषित संगठनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग , लव जिहाद लैंड जिहाद और आंतकवादी घटनाओं को रोकने की मांग – Bhilwara Headlines Today News

ज्ञापन देने जाते हिंदू संगठन के कार्यकर्ता

अजमेर में लव जिहाद और इस्लामी जिहादी गतिविधियों में लिप्त प्रतिबंधित संगठन से जुड़े व्यक्तियों पर कार्रवाई करने और लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत , मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी नेक बुधवार शाम संयुक्त रूप से जिला

.

हिंदू संगठनों ने फूंका इस्लामिक जिहाद का पुतला

हिंदू संगठनों ने फूंका इस्लामिक जिहाद का पुतला

विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और दुर्गा वाहिनी की सदस्यों ने मुखर्जी पार्क से जिला कलेक्टर कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया , इस दौरान उन्होंने 1992 अजमेर ब्लैकमेल कांड की तर्ज पर फिर से 2024 में ब्लैकमेल कांड , लव जिहाद , धर्मांतरण और इस्लामी जिहादी गतिविधियों में लिप्त आतंकवादी प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े व्यक्तियों द्वारा हिंदू लड़कियों से षडयंत्र पूर्वक दोस्ती करने और उनके फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर उनका रेप करके लाखों रुपए ऐंठने जैसी घटनाओं पर विरोध जताया ।

प्रदर्शन में शामिल दुर्गावाहिनी

प्रदर्शन में शामिल दुर्गावाहिनी

इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर में धार्मिक यात्रा में हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर पाकिस्तान से पोषित इस्लामी जेहादी आतंकवादियों द्वारा हमला कर 10 निर्दोष तीर्थ यात्रियों की हत्या पर भी विरोध जताया । विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इस कृत्य की निंदा करते हुए ऐसी गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने की मांग की है । इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे और जमकर नारेबाजी कर जिहादी आतंकवाद का पुतला फूंका ।

ज्ञापन में ये रखी मांग

दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ितों को न्याय दिलाने । भाजपा के अन्य क्राज्यों की भांति राजस्थान में भी अति शीघ्र लव जिहाद , लैंड जिहाद और धर्मांतरण पर कानून बनाए जाने । प्रतिबंधित इस्लामी संगठन पीएफ़आई में सक्रिय भूमिका में काम करने वाले व्यक्ति पाकिस्तानी संगठन दावते इस्लामी में कार्य कर रहे हैं इन पर कठोरता कार्रवाई करने । एंटी मजनू स्क्वायड का गठन कर बालिकाओं को सुरक्षा करव दिलवाने । अजमेर में सेवन वंडर्स के ठेकेदार की भूमिका , अवैध फोटोग्राफर , वीडियोग्राफर और ई रिक्शाधारियों के जमावड़े पर सख्त कार्रवाई करने । अवैध होटल , रेस्टोरेंट , हुक्कबारों में हो रहे हैं नशे और देह शोषण करने में सहयोग करने वालों विरुद्ध कार्रवाई करने । जिम स्विमिंग पूल आदि पब्लिक प्लेस पर लव जिहाद रोकने और कैमरे लगवाने । गर्ल्स स्कूल , कॉलेज और कोचिंग सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने । एक थाना क्षेत्र में दूसरे थाना क्षेत्र की टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण करने । एसआईटी द्वारा अजमेर प्रकरण की गंभीरता अनुसार विस्तृत निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button