स्वस्थ वर्क लाइफ के लिए युवाओं ने किया डांस: फिटनेस व वेलनेस को बढ़ावा देने के लिए जुम्बा वर्कशॉप का हुआ आयोजन – Jaipur Headlines Today News
आज के दौर में युवाओं को मोटीवेशन और फिटनेस, वेलनेस फील करवाने के लिए वर्किंग पैलेस में तरह-तरह की एक्टिविटी करवाई जा रही है, ताकि कर्मचारी मानसिक व शारीरिक तनाव से मुक्त रहे। ऐसे में इंश्योरफ़ास्ट ने कर्मचारियों को प्रेरित करने और कंपनी में फिटनेस और
.
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए, सीईओ ईश्वर सिंह ने ऐसी पहलों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा- इंश्योरफ़ास्ट में, हम मानते हैं कि व्यक्तिगत और पेशेवर सफलता के लिए एक स्वस्थ शरीर और मन आवश्यक हैं। हमारा लक्ष्य एक स्वस्थ और प्रेरणादायक वातावरण बनाना है।
उन्होंने कहा- हमारा उद्देश्य एक स्वस्थ वर्क-लाइफ बैलेंस को बढ़ावा देना और सभी कार्मिकों की भलाई सुनिश्चित करना है। संस्थान का उद्देश्य फिटनेस गतिविधियों को कार्यस्थल की संस्कृति में शामिल करके शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक क्षेम दोनों को बढ़ाना है, जो अंततः एक अधिक उत्पादक और सकारात्मक कार्य वातावरण की स्थापना में सहायक है।
जुम्बा ट्रेनर एकता गोड ने बताया- जुम्बाएक डांस फॉर्म है, हम जब भी डांस करते है तो अच्छा फील होता है। यह डांस के साथ एक्सरसाइज है। इससे तनाव दूर होता है साथ ही इससे पॉजिटिव वाइब्स मिलती है। आज के दौर में हर वर्किंग पैलेस में वर्कफलो ज्यादा रहता है ऐसे में सप्ताह में इस तरह की एक्टिविटी करके हम तनाव मुक्त रह सकते है।
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह भी इंश्योरफ़ास्ट में एक म्यूजिकल वर्कशॉप आयोजित की गई थी। इन वर्कशॉप को कर्मचारियों को विविध और आनंददायक गतिविधियां प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो विश्राम, रचनात्मकता और प्रसन्नता को बढ़ावा देती हैं।