सूचना सहायक पर जानलेवा हमला: ड्यूटी से घर लौटते वक्त 3 बदमाशों ने किया हमला, सेमारी थाना क्षेत्र का मामला – Udaipur Headlines Today News
सेमारी थाना क्षेत्र में ऋषभदेव रोड पर बांध के पास तहसील से ड्यूटी कर घर लौट रहे सूचना सहायक पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया।
सेमारी थाना क्षेत्र में ऋषभदेव रोड पर बांध के पास तहसील से ड्यूटी कर घर लौट रहे सूचना सहायक पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। सूचना सहायक चेतन लाल मीणा(27) निवासी भोपाफला सड़कड़ी के साथ मारपीट करते हुए उसके पेट में चाकू से वार कर दिया
.
बदमाश सूचना सहायक का बैग और मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए। राहगीरों की मदद से सूचना सहायक को सेमारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया लेकिन गंभीर हालत होने से उन्हें उदयपुर एमबी हॉस्पिटल रैफर कर दिया। सूचना पर सेमारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करते हुए मामले की जानकारी ली।
पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही आसपास सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपियों को ढूंढ रही है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला लूटपात के इरादे से किए गए हमले का लग रहा है। आरोपियों की तलाश जारी है।
इनपुट: यशवंत सिंह पंवार, सेमारी