सुपर-8 में वेस्टइंडीज vs साउथ अफ्रीका: टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास का पहला मैच इन्हीं के बीच खेला गया था, मेजबान को जीत जरुरी
स्पोर्ट्स डेस्क23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
11 सितंबर 2007 | टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास का पहला मैच इसी दिन खेला गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका आमने-सामने थे। मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और बॉलिंग का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल की शतकीय पारी के मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 17.4 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
उस मैच की एक और दिलचस्प बात यह थी की हारी टीम के खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। ऐसा बहुत काम मैचों में देखने को मिला है। उस वर्ल्ड कप की मेजबान साउथ अफ्रीका था और इस बार वेस्टइंडीज है।
आज फिर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें सुपर-8 मैच में इन्हीं दोनों टीमों का सामना होना है।
क्रिस गेल ने उस मैच में 57 बॉल पर 117 रन की पारी खेली थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
मैच डिटेल्स…
सुपर 8: वेस्टइंडीज vs साउथ अफ्रीका
तारीख और स्टेडियम: 24 जून, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ
समय: टॉस- 5:30 AM, मैच स्टार्ट – 6 AM
टी-20 में कांटे की टक्कर, वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका आगे
मैच की अहमियत- मेजबान वेस्टइंडीज के लिए यह मैच अहम होने वाला है। टीम के 2 मैच में 2 पॉइंट्स हैं और रन रेट ग्रुप-2 की सभी टीमों में बेस्ट है। होम टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो आखिरी मैच जीतना ही होगा। साथ ही अपना रन रेट साउथ अफ्रीका या इंग्लैंड में से किसी भी एक टीम से बेहतर रखना होगा। टीम का रन रेट फिलहाल दोनों टीमों से बेहतर है, इसलिए साउथ अफ्रीका को हराकर भी उनका काम बन सकता है। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने अपने दोनों शुरुआती सुपर-8 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
पूरन इस टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे टॉप स्कोरर, एनरिक नॉर्त्या अफ्रीका के टॉप विकेट टेकर
प्लयेर्स टु वॉच
वेस्टइंडीज
- निकोलस पूरन: टीम के टॉप और टूर्नामेंट के सेकंड टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 6 मैचों में 227 रन बनाए हैं। इसमें 1 अर्धशतक शामिल है।
- अल्जारी जोसेफ: टूर्नामेंट के 6 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। इस दौरान इनका बेस्ट 19 रन देकर 4 विकेट है।
साउथ अफ्रीका
- कगिसो रबाडा: साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्त्या के बाद दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 6 मैचों में 9 विकेट झटके हैं.
- क्विंटन डी कॉक: टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6 मैचों में 187 रन बनाए हैं। इसमें 2 अर्धशतक शामिल है।
टॉस और पिच का रोल- एंटीगुआ में हमेशा से पेसर्स ही हावी रहे। यहां अब तक कुल 20 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। 60% मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। 40% चेज करने वाली टीमों ने जीते। ऐसे में टीमें यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी।
वेदर रिपोर्ट- 48% बारिश की संभावना
एंटीगुआ में 24 जून को 48% बारिश की आशंका है। इस दिन का तापमान 32 से 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। सुबह के समय कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है, इसके बाद कुछ देर धूप निकल आएगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज: रोवमेन पॉवेल (कप्तान), शाई होप, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेज, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, ओबेद मैकॉय, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या, ओटनील बार्टमैन।
Source link Headlines Today Headlines Today News