सुपर-8 में आज इंग्लैंड Vs अमेरिका: क्रिकेट में पहली बार आमना-सामना; इंग्लिश टीम को सेमीफाइनल पहुंचने के लिए बड़ी जीत चाहिए
स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 का नौवां मुकाबला आज इंग्लैंड और अमेरिका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें क्रिकेट इतिहास में पहली बार आमने-सामने होंगी।
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 2 बार टी-20 वर्ल्डकप का खिताब जीती है। वहीं अमेरिका पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही है।
अब मैच डिटेल्स…
सुपर-8: इंग्लैंड Vs अमेरिका
तारीख और स्टेडियमः 23 जून, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
समयः टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट- 8:00 PM
मैच की अहमियत
सुपर-8 में आठ टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-2 में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अमेरिका हैं। दोनों ग्रुप में जो टीमें टॉप 2 में रहेंगी, वो सेमीफाइनल खेलेंगी।
ग्रुप-2 में अभी इंग्लैंड तीसरे पोजिशन पर है। इंग्लैंड को अमेरिका के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी ही होगी। इंग्लिश टीम के 2 मैच में 2 पॉइंट्स हैं और रन रेट 0.412 है। साउथ अफ्रीका (0.625) और वेस्टइंडीज (1.814) का रन रेट इंग्लैंड से बेहतर है।
इंग्लैंड को सेमीफाइनल की उम्मीदें बनाए रखनी हैं तो अपना रन रेट साउथ अफ्रीका से तो बेहतर करना ही होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीम को फिर साउथ अफ्रीका के बड़े अंतर से हारने का इंतजार करना होगा।
उधर, अमेरिका सुपर-8 स्टेज के अपने दोनों मैच हारकर आखिरी पोजिशन पर है। आज हार मिलने पर उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।
एंड्रियस गॉस WC 2024 के दूसरे टॉप स्कोरर, जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के टॉप विकेट टेकर
टॉप परफॉर्मर…हैरी ब्रूक सुपर-8 का पांचवां मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला गया। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 164 का टारगेट दिया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। हैरी ब्रूक जब बल्लेबाजी करने आए तब इंग्लैंड के 54 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। उन्होंने पारी को संभाला और शानदार 53 रन की पारी खेली। ब्रूक मैच के आखिरी ओवर में आउट हुए। उस ओवर में साउथ अफ्रीका को 14 रन की जरुरत थी। हैरी ब्रूक ने अपनी पारी में 7 चौके लगाए। वो जब तक रहे तब इंग्लैंड के मैच जीतने के चांसेस ज्यादा थे।
हैरी ब्रूक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 53 रन की पारी खेली थी।
प्लेयर टु वॉच
इंग्लैंड
- फिल सॉल्ट: इंग्लैंड के ओपनर ने 5 मैच में 158 रन बनाए हैं। उन्होंने ओमान के खिलाफ 8 बॉल पर 24 रन बनाए थे। इस पारी के चलते इंग्लैंड ने मैच बड़े मार्जिन से जीता और अच्छे रनरेट के कारण सुपर-8 में क्वालिफाई किया।
- आदिल रशीद: इस वर्ल्ड कप में 7 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के लिए इस टूर्नामेंट में दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं।
अमेरिका
- एंड्रियस गॉस: टूर्नामेंट के दूसरे और टीम के टॉप स्कोरर हैं। गॉस ने 5 मैचों में 211 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक शामिल है।
- सौरभ नेत्रवल्कर: अमेरिका के गेंदबाज सौरभ नेत्रवल्कर ने 5 मैच में 6 विकेट लिए। अमेरिका के लिए टी-20 इंटरनेशनल और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
टॉस का रोल- केंसिंग्टन ओवल पर अब तक 31 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। 19 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती और 10 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते। दो मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। टॉस जीतकर टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी।
वेदर रिपोर्ट- बारिश की 44% आशंका
23 जून को बारबाडोस में 44 फीसदी बारिश की आशंका है। इस दिन यहां का तापमान 31 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। सुबह के समय यहां अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। बीच-बीच में बादल छाए रहेंगे और धूप खिली रहेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, लियाम लिविंग्सटन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और रीज टॉप्ली।
अमेरिका: एरोन जोन्स (कप्तान), स्टीवन टेलर, एंड्रियस गॉस, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, नॉस्थुश केंजीगे, शैडली वैन शल्कविक, अली खान और सौरभ नेत्रवल्कर।
Source link Headlines Today Headlines Today News