सीकर में महिला कर्मचारी से लाखों की लूट: नकाबपोश बदमाश कैश से भरा बैग छीनकर भागे, सीकर से लक्ष्मणगढ़ मीटिंग में जा रही थी – Sikar Headlines Today News
प्राइवेट फाइनेंस कंपनी की महिला कर्मचारी से लूट का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाश महिला से लाखों रुपए का कैश छीनकर भाग गए। घटना सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र की है।
.
पुलिस को दी रिपोर्ट में गीता कुमारी (27) निवासी पालवास, सीकर ने बताया कि वह गांव पालवास में भारत फाइनेंस कंपनी में कार्य करती है। महिला सीकर से लक्ष्मणगढ़ कंपनी की मीटिंग में जा रही थी। महिला के पास लोन कलेक्शन के 2 लाख 38 हजार रुपए कैश थे।। जैसे ही महिला घस्सू से पहले सरकारी स्कूल के सामने पहुंची तो सामने से दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाश आए और महिला से कैश से भरा बैग छीन कर भाग गए।
बैग में बायोमेट्रिक मशीन, टैब, व लोन के अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट भी थे। घटना के बाद महिला ने लूट का मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसएचओ महेंद्र सिंह कर रहे है।