सिकराय उपखण्ड क्षेत्र के दौरे पर रहे कलेक्टर: सिकंदरा में अस्पताल व मानपुर में नरेगा कार्य का निरीक्षण; बालाजी में नर्सरी का लिया जायजा – Dausa Headlines Today News

दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने शनिवार को सिकराय उपखंड क्षेत्र में कई निरीक्षण किए।

दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार शनिवार को सिकराय उपखण्ड क्षेत्र के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने सिकंदरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मानपुर में खेल मैदान व नरेगा कार्य तथा मेहंदीपुर बालाजी में वन पौधशाला आदि का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए।

.

कलेक्टर ने सिकंदरा सीएचसी के निरीक्षण के दौरान ओपीडी, आईपीडी वार्ड एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखकर सीएचसी भवन की मरम्मत एवं बिजली व्यवस्था संबंधी कार्यों को करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा- अस्पताल में आने वाले मरीजों को इलाज की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें, साथ ही दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता रखें ताकि मरीजों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

मानपुर में नरेगा कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर।

मानपुर में नरेगा कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर।

मानपुर में नरेगा कार्यों का निरीक्षण

उन्होंने मानपुर में खेल मैदान व नरेगा कार्य का अवलोकन करते हुए कहा कि खेल मैदान में खेलों के लिए ओर अधिक सुविधाएं बढ़ाने एवं मानसून सत्र में पौधरोपण करवाया जाए। इस दौरान कलेक्टर ने नरेगा तलाई कार्य पर मेट से श्रमिकों की उपस्थिति, उनके कार्य का मापन की व्यवस्था जांची एवं नरेगा स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने को कहा।

मेहंदीपुर बालाजी में फॉरेस्ट नर्सरी का जायजा लेते कलेक्टर।

मेहंदीपुर बालाजी में फॉरेस्ट नर्सरी का जायजा लेते कलेक्टर।

बालाजी में नर्सरी का अवलोकन

इसके बाद कलेक्टर ने मेहंदीपुर बालाजी में वन विभाग की नर्सरी के अवलोकन के दौरान पौधशाला में मानसून सत्र के दौरान किए जाने वाले पौधारोपण के लिए पौधों की उपलब्धता एवं वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय पर्यावरणीय स्थितियों के अनुरूप पौधे तैयार करने को कहा। इस दौरान एसडीएम यशवंत मीणा, बीडीओ बाबूलाल, सरपंच नेतराम मीणा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button