सिंगापुर में कोरोना की नई लहर से हड़कंप, सरकार ने जारी की एडवाइजरी
Headlines Today News,
COVID-19 News: सिंगापुर में कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसार रहा है. 5 मई से लेकर 11 मई के बीच लगभग 25 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. शनिवार को देश के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने लोगों को फिर से मास्क पहनने की अपील की है.
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए ओंग ने कहा है कि हम लहर के शुरुआती दौर में हैं. जहां मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसलिए मैं कहूंगा कि नई लहर अगले दो से चार हफ्तों में अपने चरम पर होगी. यानी जून के मध्य और अंत के बीच कोरोना वायरस अपने पीक पर होगा. एक सप्ताह पहले कोविड अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या 181 थी. जो बढ़कर 250 हो गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.
गैर-जरूरी सर्जरी वाले मरीज घर पर ही रहें
सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अस्पताल में बेड की क्षमता पर्याप्त रहे इसके लिए गैर-जरूरी सर्जरी के मरीजों को कम करने की कोशिश की जा रही है. इन रोगियों को मोबाइल इनपेशेंट केयर होम के माध्यम से घर वापस ले जाने के लिए कहा गया है. मोबाइल इनपेशेंट केयर होम के तहत इन मरीजों को अपने ही घर में भर्ती होने का विकल्प मिलता है.
स्वास्थ्य मंत्री ओंग ने 60 वर्ष से अधिक आयु और गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने वैक्सीन की बूस्टर डोज नहीं ली है वो जल्द से जल्द बूस्टर डोज ले लें.
वाले दिनों के लिए खुद को तैयार करना होगाः स्वास्थ्य मंत्री
उन्होंने आगे कहा कि यदि देश में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी होती है तो इस हेल्थ सिस्टम की मदद से इसे संभाला जा सकता है. लेकिन यदि मामलों की संख्या चौगुनी होती है तो यह अस्पताल पर बोझ होगा. एक हजार बेड एक क्षेत्रीय अस्पताल के बराबर है. ऐसे में हेल्थ केयर सिस्टम आने वाले दिनों के लिए खुद को तैयार करना होगा.
हालांकि, सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अभी किसी भी प्रकार के सामाजिक प्रतिबंध लगाने की योजना नहीं है. क्योंकि सिंगापुर में कोविड-19 को एक स्थानिक बीमारी के रूप में जाना जाता है. किसी तरह का सामाजिक प्रतिबंध लगाना अंतिम उपाय होगा. क्योंकि कोविड-19 एक ऐसी चीज है जिसके साथ हमें रहना होगा. हर साल हमें एक या दो लहर आ सकती है.
ग्लोबली अभी भी मुख्य रूप से COVID-19 का JN.1 वैरिएंट और इसके सब-वैरिएंट हैं. जिनमें KP.1 और KP.2 भी शामिल हैं. वर्तमान में सिंगापुर में दो-तिहाई से अधिक मामले KP.1 और KP.2 के दर्ज किए गए हैं.