Singer Veena Modani to Direct City Talent Performance: Rhythm Fest to be Held at Indralok Auditorium on June 29, Featuring Performers Aged 4 to 80

जानी-मानी सिंगर और परफॉर्मर वीणा मोदानी हर साल शहर के टैलेंटेड लोगों को मंच देने के लिए विशेष आयोजन करती है।

शहर की जानी-मानी सिंगर और परफॉर्मर वीणा मोदानी हर साल शहर के टैलेंटेड लोगों को मंच देने के लिए विशेष आयोजन करती है। इसे उन्होंने रिद्म फेस्ट नाम दिया है। इस बार यह 29 जून को इन्द्रलोक ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस बार इसमें सिंगिंग से जुड़े प्रत

.

इस बार इसमें डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट, एडवोकेट सहित अलग-अलग क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स गाने सुनाएंगे। इसके अलावा इस बार महिलाओं की भागीदारी भी बड़ी संख्या में है।

इसमें परफार्म करने वाले प्रतिभागियों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया गया है।

इसमें परफार्म करने वाले प्रतिभागियों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया गया है।

इसमें परफार्म करने वाले प्रतिभागियों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया गया है। चयनित प्रतिभागियों को वीणा मोदानी 10 दिन की ट्रेनिंग दे रही है। वीणा मोदानी के निर्देशन में आयोजित यह कार्यक्रम पिछले कुछ साल से नियमित आयोजित किया जा रहा है। इस साल इस आयोजन का पांचवा एडिशन है।

वीणा मोदानी ने बताया कि हमने इस कार्यक्रम की टैग लाइन रखी है कि आपके हुनर में है दम तो मंच देंगे हम, ऐसे में युवाओं और प्रतिभाओं के लिए यह ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां वे अपने क्रिएटिव अंदाज को पूरे उत्साह के साथ प्रस्तुत कर सकेंगे। इससे पहले भी रिद्म फेस्ट में कई युवा और हुनरमंद कलाकार अपनी प्रतिभा प्रस्तुत कर चुके है और बड़े-बड़े मंचों पर प्रस्तुति दे चुके है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button