संतों के सान्निध्य में नौतपा कार्यक्रम संपन्न हुआ , बरसात की कामना की – Pali (Marwar) Headlines Today News
देसूरी | मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में सूर्य तपस्या समापन समारोह आयोजित किया। जिसमें उपस्थित संतों का मुक्तेश्वर महादेव सेवा समिति की ओर से बहुमान किया। इससे पूर्व मंदिर प्रांगण में 9 दिनों तक योग गुरु संत मांगूनाथ महाराज ने भीषण गर्मी में स
.
समारोह में गोडवाड़ संत मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरी महाराज बिलियाजी देसूरी, मंडल प्रचार मंत्री नरेश महाराज दांतीवाड़ा, चेतननाथ महाराज पनोता, मोड़ानाथ महाराज आना, आशाराम केनपुरा का बहुमान किया।