शाह के एडिटेड वीडियो मामले में तेज हुआ एक्शन, पुलिस ने इन 3 बड़े नेताओं को भेजा नोटिस – India TV Hindi

Headlines Today News,

Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Elections, Elections 2024- India TV Hindi

Image Source : PTI FILE
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है। पुलिस ने अब झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, नागालैंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ख्रिदी थेउनिओ और समाजवादी पार्टी के नेता मनोज काका को नोटिस भेजकर आज हाजिर होने के लिए कहा है। इन तीनों नेताओं को आज दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट के सामने पेश होना है। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने झारखंड कांग्रेस का हैंडल बंद कर दिया है। वहीं, खबर है कि दिल्ली पुलिस रेवंत रेड्डी के जवाब से संतुष्ट नहीं है और आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है। 

गुजरात से नागालैंड तक पहुंची जांच की आंच

दिल्ली पुलिस की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। जांच की आंच गुजरात से नागालैंड तक पहुंच चुकी है। दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस यानि IFSO यूनिट ने अब झारंखड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, नागालैंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ख्रिदी थेउनिओ और समाजवादी पार्टी के नेता मनोज काका को नोटिस भेजकर आज हाजिर होने के लिए कहा है। इन सभी को अपने मोबाइल, लैपटॉप और इलेक्ट्रनिक गैजेट साथ लाने को बोला गया है। खबर ये भी है कि दिल्ली पुलिस तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के वकीलों के जवाब से संतुष्ट नहीं है और आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है।

सीएम रेड्डी ने पार्टी के  ‘X’ हैंडल से पल्ला झाड़ा

बता दें कि रेवंत रेड्डी के वकील ने तेंलगाना कांग्रेस के ‘X’ हैंडल से पल्ला झाड़ लिया है। वहीं, दिल्ली पुलिस की एक टीम फिलहाल तेलंगाना में ही है और अगले आदेश का इंतज़ार कर रही है। बुधवार को रेवंत रेड्डी की वकील ISFO यूनिट के सामने पेश हुईं। रेवंत रेड्डी की वकील सौम्या गुप्ता ने दिल्ली पुलिस के नोटिस के जवाब में कहा कि जिस ट्विटर हैंडल की बात हो रही है, वह तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का नहीं है। सीएम रेड्डी की तरफ से जो जवाब दाखिल किया गया है उसमें कहा गया है कि तेलंगाना कांग्रेस का एक्स हैंडल कौन चलाता है ये प्रदेश यूनिट के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को पता नहीं है।

शाह ने कहा कि कांग्रेस हार से डर गई है

सीएम रेड्डी की तरफ से दिए गए जवाब में यह भी कहा गया है कि किस मोबाइल से वीडियो शेयर किया गया, इसकी जानकारी भी रेवंत रेड्डी को नहीं है। इसमें कहा गया है कि वीडियो के एक्स हैंडल पर सीएम रेवंत रेड्डी ने ना तो शेयर किया और ना ही रिपोस्ट किया। इस मामले में दूसरे लोग भी अपने वकीलों के जरिये पेश हो रहे हैं। कांग्रेस जहां धीरे-धीरे खामोशी अख्तियार करती जा रही है, वहीं कर्नाटक में रोड शो के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर कांग्रेस को घेरा। शाह ने कहा कि कांग्रेस हार से डर गई है।

‘धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल नहीं खेलने देंगे’

बता दें कि एससी/एसटी आरक्षण का हिस्सा मुस्लिमों को देने के कांग्रेस सरकार के फैसलों पर शाह के बयान के वीडियो को एडिट करके शेयर किया गया था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बनासकांठा की रैली में कहा था कि ‘मोदी जब तक जिंदा है, धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल नहीं खेलने देगा, कांग्रेस को किसी का हक नहीं लूटने देगा।’ शाह के एडिटेड वीडियो मामले में अब तक 3 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। अगर दिल्ली पुलिस नोटिस के बाद दिए गये जवाब से संतुष्ट नहीं होती है तो एक्शन और भी कड़ा हो सकता है।

Latest India News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button