शहर के प्रमुख जलस्रोत डिमिया बांध को किया जाएगा गहरा: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रदेश समन्वयक गुप्ता की पहल पर आगे आई स्वयंसेवी संस्थाएं – Dungarpur Headlines Today News

स्वयंसेवी संस्थाएं और भामाशाह के सहयोग से शहर के प्रमुख जलस्रोत डिमिया बांध की डिसिल्टिंग कार्य शुरू किया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राष्ट्रीय योजना स्वीकृति समिति के सदस्य और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रदेश समन्वयक केके गुप्ता की पहल पर शहर के प्रमुख जलस्रोत डिमिया बांध की डिसिल्टिंग कार्य के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं और भामाशाह आगे आए हैं। इसके बाद रविवार स
.
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राष्ट्रीय योजना स्वीकृति समिति के सदस्य और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण प्रदेश समन्वयक केके गुप्ता ने बताया- डिमिया बांध शहर का प्रमुख पेयजल स्रोत है, लेकिन पिछले वर्ष बारिश कम होने से बांध सुख चुका है। बांध के सूख जाने से उसके गहरे करने का कार्य शुरू किया गया है। जिला प्रशासन, भारत विकास परिषद तिलक शाखा और सनातन धर्म समिति व भामाशाहों के सहयोग से बांध के गहरे और डिसिल्टिंग करने के कार्य की रविवार से से शुरुआत की गई।
जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लगाकर बांध को गहरे करने का काम किया जा रहा है। बारिश नहीं आने तक 24 घंटे राउंड द क्लॉक बांध को गहरा किया जाएगा। ताकि आने वाले समय में बांध की भराव क्षमता बढ़े और आमजन को अधिक समय तक पेयजल बांध के उपलब्ध हो सके। जैन संगठन की ओर से शहर के दूसरे प्रमुख जल स्त्रोत एडवर्ड समंद बांध के भी गहरे करने का काम किया जा रहा है।